
Bigg Boss 13 Siddharth Shukla
नई दिल्ली। टीवी का पॉपुलर शो बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में इन दिनों सिद्धार्थ शुक्ला घर के हर सदस्यों के दिल में राज करने लगे है। जहां एक समय वो सिर्फ अपने अर्गेसिव बिहेवियर से जाने जाते थे अब उनके बिहेवियर में भी खास परिवर्तन देखने को मिल रहा है ।दरअसल, इसका श्रेय जाता है दोवोलीना को । क्योकि जब से दोवोलीना के साथ सिद्धार्थ की लव केमिस्ट्री शुरू हुई। तब से यह काफी शांत हो चुके है। लेकिन अब इस एपिसोड में एक नया मोड़ आने वाला है। क्योकि आने वाले एपिसोड का एक वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें सिद्धार्थ रश्मि से प्यार का सवाल पूछते नजर आते हैं।
दरअसल, रविवार को वीकेंड का वार में सलमान घर के सदस्यों को एक टास्क दिया, जिसमें जवाब में ना बोलने पर लड़कों की वैक्सिंग की गई। इस बीच सिद्धार्थ और देवोलीना के बीच रोमांस देखने के लिए मिला। देवो सिद्धार्थ की गोद में बैठकर उनके हाथों की वैक्सिंग करती हैं। इसके बाद एक-एक करके सलमान सभी सदस्यों को बुलाते हैं और सवाल करते हैं। आखिरी में रश्मि देसाई की बारी आती है। और जब सलमान का सवाल पूछकर चुप होते हैं तो सिद्धार्थ उनसे कहते हैं कि उन्हें रश्मि से एक सवाल पूछना है? इस पर सलमान खान कहते हैं कि 'हां पूछो'. इस दौरान सिद्धार्थ रश्मि से पूछते हैं कि क्या वो उनसे प्यार करती हैं? सिद्धार्थ के इस सवाल पर रश्मि का रिएक्शन देखने के लायक होता है।
बता दें कि इस हफ्ते के वीकेंड का वार में अरहान खान बिग बॉस के घर से बेघर हो गए हैं। अरहान के घर से जाने के बाद रश्मि देसाई काफी दुखी हो गई। वहीं घर के बाकी सदस्य अरहान के खिलाफ बाते करते हैं। इस पर रश्मि कहती हैं कि मैं अरहान के खिलाफ कुछ भी नहीं सुन पाउगीं।
Updated on:
18 Nov 2019 12:37 pm
Published on:
18 Nov 2019 12:36 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
