
नई दिल्ली: 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) रोजाना कुछ न कुछ ट्विस्ट आता रहता है। पहले घर के दो मजबूत कंटेस्टेंट देवोलीना और रश्मि देसाई को घर से बेघर कर दिया गया था, जिससे सभी चौंक गए थे। हालांकि बाद में दोनों की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई। अब एक बार फिर कुछ ऐसा हुआ जिससे हर कोई हिल गया। घर के सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) बाहर हो गए हैं। इस खबर से हर कोई हैरान है। इससे पहले सोशल मीडिया पर दिनभर #StayStrongSidharth ट्रेंड कर रहा था। सिद्धार्थ को रोते हुए देख लोगों ने ये हैशटैग चलाया।
लेकिन अब जो खबर आ रही है वो सिद्धार्थ के प्रशंसकों को काफी निराश कर देगी। चार दिसंबर को 'बिग बॉस' खत्म होने के बाद एक प्रोमो दिखाया गया था। इस प्रोमो को देखकर ऐसा लग रहा था 'बिग बॉस' ने पारस छाबड़ा को घर से बेघर कर दिया। लेकिन इंस्टाग्राम पर 'खबरी न्यूज' ने एक पोस्ट साझा किया है। इस पोस्ट के मुताबिक 'सूत्रों की मानें तो बिग बॉस से पारस छाबड़ा नहीं सिद्धार्थ शुक्ला बेघर होंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि टाइफआइड की वजह से उनकी तबीयत बिगड़ रही है।' हालांकि इस खबर में कितनी सच्चाई है ये तो आने वाले वक्त में ही पता चल सकेगा।
View this post on InstagramA post shared by SAMANTHA [100K]😘 (@samantharuthprabhu_ig) on
लेकिन अगर ऐसा होता है तो इसका सबसे ज्यादा झटका शहनाज गिल को लगेगा। क्योंकि शहनाज अभी तक सिद्धार्थ के साथ ही सबसे नजदीक थीं। प्रोमो में दिखाया भी गया था कि शहनाज बुरी तरह रो रही होती हैं। उन्हें रोता देख जब आसिम उनके पास आते हैं तो वो उनसे कहते हैं कि वो सिद्धार्थ से सही में प्यार करती हैं। आपको बता दें कि इससे पहले देवोलीना तबीयत ठीक न होने की वजह से घर से बाहर हो चुकी हैं। हालांकि अगर वो जल्दी ठीक होती हैं तो शायद वो घर में दोबारा एंट्री लेंगी।
Published on:
05 Dec 2019 11:35 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
