19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bigg Boss: सिद्धार्थ रश्मि के रोमांस वाले पर विशाल ने किए कमेंट, घर में जमकर हुआ हंगामा

सीक्रेट रूम से बिग बॉस हाउस में पहुंचे परास छाबड़ा(Paras Chhabra ) बिग बॉस हाउस (Bigg boss house) में आते ही परास ने खोले सबके राज विशाल ने किए रश्मि और सिद्धार्थ की रोमांस वाली वीडियो पर कमेंट

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Dec 13, 2019

vishal bad comment on rashmi desai and vishal

vishal bad comment on rashmi desai and vishal

नई दिल्ली। 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) में आए दिन कुछ ना कुछ होता ही रहता है। हाल ही में सीक्रेट रूम में गए पारस छाबड़ा (Paras Chhabra ) और सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) वापस शो में एंट्री कर रहे हैं। शो ने एक प्रोमो में दिखाया गया है कि जिसमें रश्मि विशाल से कह रही हैं- तुमने कहा था कि सिद्धार्थ और रश्मि का वीडियो तो बहुत गंदा था। कुछ समय पहले शो में सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि के बीच 'ऐ उडी उडी उडी' पर रोमांटिक केमिस्ट्री का वीडियो शूट हुआ था। इस गाने में सिद्धार्थ और रश्मि की केमिस्ट्री इन दोनों की नजदीकियां बहुत थी। वहीं इस पर जवाब में विशाल कहते हैं कि ये मेरी इस वीडियो को देखकर कमेंट कर रह हैं। इस पर रश्मि भड़क कर विशाल को खूब खरी सुनाती हैं और कहती हैं कि जो तुमने कहा वो सही शब्द नहीं हैं।

ये भी पढ़ें: नशे की लत की वजह से जब सिद्धार्थ शुक्ला को जाना पड़ा दो साल के लिए 'रिहैब सेंटर', जाने ऐसी 10 बड़ी बातें

दरअसल सीक्रेट रूम से घर में आने के बाद पारस छाबड़ा ने सबकी पोल खोल दी। विशाल के बारे में बात करते हुए पारस ने सबके सामने ये बात बता दी जिसके बाद रश्मि और विशाल की जमकर लड़ाई होने लगी। रश्मि विशाल को बताती हैं कि जब वो माहिरा से छिपकतें है तो कभी मैनें कुछ बोला, उस पर विशाल कहते हैं कि मिल गया मुद्दा। पारस आने के बाद शो में ज्यादा हंगामा हो गया है। सिद्धार्थ शुक्ला फिलहाल शो से बाहर क्योंकि उनकी तबीयत खराब हैं। जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।