
vishal bad comment on rashmi desai and vishal
नई दिल्ली। 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) में आए दिन कुछ ना कुछ होता ही रहता है। हाल ही में सीक्रेट रूम में गए पारस छाबड़ा (Paras Chhabra ) और सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) वापस शो में एंट्री कर रहे हैं। शो ने एक प्रोमो में दिखाया गया है कि जिसमें रश्मि विशाल से कह रही हैं- तुमने कहा था कि सिद्धार्थ और रश्मि का वीडियो तो बहुत गंदा था। कुछ समय पहले शो में सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि के बीच 'ऐ उडी उडी उडी' पर रोमांटिक केमिस्ट्री का वीडियो शूट हुआ था। इस गाने में सिद्धार्थ और रश्मि की केमिस्ट्री इन दोनों की नजदीकियां बहुत थी। वहीं इस पर जवाब में विशाल कहते हैं कि ये मेरी इस वीडियो को देखकर कमेंट कर रह हैं। इस पर रश्मि भड़क कर विशाल को खूब खरी सुनाती हैं और कहती हैं कि जो तुमने कहा वो सही शब्द नहीं हैं।
दरअसल सीक्रेट रूम से घर में आने के बाद पारस छाबड़ा ने सबकी पोल खोल दी। विशाल के बारे में बात करते हुए पारस ने सबके सामने ये बात बता दी जिसके बाद रश्मि और विशाल की जमकर लड़ाई होने लगी। रश्मि विशाल को बताती हैं कि जब वो माहिरा से छिपकतें है तो कभी मैनें कुछ बोला, उस पर विशाल कहते हैं कि मिल गया मुद्दा। पारस आने के बाद शो में ज्यादा हंगामा हो गया है। सिद्धार्थ शुक्ला फिलहाल शो से बाहर क्योंकि उनकी तबीयत खराब हैं। जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Published on:
13 Dec 2019 02:42 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
