
Gutthi
नई दिल्ली | बिग बॉस (Bigg Boss 13) का वीकेंड का वार (Weekend Ka Vaar) में सलमान खान (Salman Khan) के साथ अमूमन कोई ना कोई गेस्ट सेट पर ज़रुर पहुंचता है। जिसके साथ सलमान की खूब मस्ती दिखाई देती हैं। इस बार शो के वीकेंड का वार में नज़र आएंगी आपकी प्यारी 'गुत्थी' यानी की कॉमेडियन सुनील ग्रोवर (Sunil Grover)। बिग बॉस में इस हफ्ते तड़का लगाने आ रहे हैं सुनील ग्रोवर जो 'गुत्थी' (Gutthi) बनकर सलमान खान के साथ-साथ सभी को हंसाएंगे।
Bigg Boss s छोड़ने को लेकर सलमान खान का आया जवाब, कहा- ये शरीर का वो हिस्सा है, जिसे काटकर फेंकना चाहता हूं
View this post on InstagramGet ready to laugh your heart out, because Gutthi is coming back on #WeekendKaVaar with @beingsalmankhan, Sat-Sun at 9 PM. @whosunilgrover Anytime on @voot. @Vivo_India @daburamlaindia @bharat.pe #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan
A post shared by Colors TV (@colorstv) on
सोशल मीडिया का प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है जो बहुत वायरल हो रहा है। वीडियो में अपनी आवाज़ के लिए फेमस गुत्थी 'फुल खिले हैं गुलशन गुलशन' गा रही हैं, उसके बाद वो झट से सलमान खान से लपट जाती हैं। सलमान (Salman Khan) का ऐसे मे हंस-हंसकर बुरा हाल हो जाता है। वीडियो पर फैंस के खूब कमेंट्स आ रहे हैं। सुनील ग्रोवर का गुत्थी वाला अवतार देखने के लिए दर्शक बेकरार हैं।
बता दें कि सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) का 'गुत्थी' (Gutthi) वाला अवतार कपिल शर्मा शो से फेमस हुआ था। दर्शक उनके इस अवतार को बेहद पसंद करते हैं। लेकिन कपिल शर्मा शो से एक्ज़िट के बाद ऑडियंस उनका गुत्थी वाला रोल काफी मिस करती है। अब सलमान खान (Salman Khan) के साथ गुत्थी की मस्ती वाकई देखने लायक होगी। नॉमिनेशन की बात करें तो इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए शहनाज गिल, सिद्धार्थ शुक्ला, हिंदुस्तानी भाऊ और मधुरिमा तुली नॉमिनेट हुए हैं। वहीं विकास गुप्ता को सिद्धार्थ और पारस ने मिलकर घर का कैप्टन बना दिया है।
Published on:
13 Dec 2019 10:25 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
