29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BIGG BOSS 13 में एंटरटेनमेंट का डोज होगा डबल , इस खास थीम से कंटस्टेंट्स को डराएंगे सलमान खान

मेकर्स Bigg Boss 13 को हिट कराने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं।

2 min read
Google source verification
bigg-boss-13-will-based-on-horror-theme

bigg-boss-13-will-based-on-horror-theme

देश का फेमस रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' जल्द ही दस्तक देने को तैयार है। आने वाले सीजन की तैयारी तैयारी जोरो-शोरो से चल रही है। मेकर्स Bigg Boss 13 को हिट कराने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। पिछले यानी की Bigg Boss 12 में विनर का ताज टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने अपने सिर सजाया था। वहीं क्रिकेटर श्रीसंत फर्स्ट रनर अप बने थे। 12वें सीजन के बाद मेकर्स की चुनौती और भी बढ़ गई है जिसके लिए वह कई बड़े कदम उठा रहे हैं।

Bigg Boss 13 से जुड़ी लोकेशन से जुड़ी खबर पहले ही आ चुकी है कि अब शो का सेट लोनावला से शिफ्ट होकर गोरेगांव कर दिया गया है। साथ ही हाल में यह अपडेट सामने आई थी कि पिछले सीजन के फ्लॉप होने के बाद मेकर्स अब शो में कॉमनर्स की एंट्री बंद करने वाले हैं। बता दें, सीजन 10 से कॉमनर्स का कॉन्सेप्ट शो से जुड़ा। शुरुआत में तो यह खूब पंसद किया गया लेकिन धीरे-धीरे कॉमनर्स कंटेस्टेंट्स को शो में कंट्रोल करना मुश्किल होता गया। हालांकि अभी इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

वहीं अब चर्चा है कि 'बिग बॉस 13' की थीम हॉरर रहने वाली है। हालांकि अभी इस थीम को लेकर एनाउंसमेंट नहीं की गई है। अगर ये कॉन्सेप्ट आजमाया जाता है तो वाकई यह काफी दिलचस्प होगा। इससे पहले किसी रियलिटी शो में इस तरह का प्रयोगी नहीं किया गया है।