
Abhinav Rubina
नई दिल्ली: 'बिग बॉस 14' को शुरू हुए अब काफी वक्त हो चुका है। कंटेस्टेंट्स के बीच गुटबाजी देखने को मिल रही है। वहीं, जो कभी दोस्त हुआ करते थे उनके बीच अब लड़ाई-झगड़े का सिलसिला शुरू हो चुका है। वहीं, अभिनव शुक्ला और रुबीना अभी तक एक-दूसरे की केयर करते हुए नजर आए थे। इतना समय बीत जाने के बाद भी दोनों के बीच कभी लड़ाई-झगड़े जैसी नौबत नहीं आई। कई बार दोनों के बीच एक रोमांटिक कैमिस्ट्री देखी गई है। लेकिन हाल ही में एक टास्क के दौरान दोनों के बीच तकरार देखने को मिली।
एजाज की जगह लेती हैं पवित्रा
दरअसल, बीते एपिसोड में बिग बॉस ने घरवालों को एक टास्क दिया। इस टास्क में चार पुराने कैप्टन यानी अली, जैस्मिन, पवित्रा और एजाज़ को एक बॉक्स के अंदर बंद होना है और जो सबसे देर तक अंदर रहेगा वो कैप्टन बन जाएगा। एजाज खान के कंधे में चोट लगी हुई है। ऐसे में डॉक्टर के सलाह के मुताबिक बिग बॉस ने उन्हें अपनी जगह किसी और को भेजने को कहा। ऐसे में एजाज ने पवित्रा पुनिया को टास्क के लिए भेजा।
रुबीना को चुप रहने के लिए कहा
इसी टास्क के दौरान रुबीना जैस्मीन को बताती हैं कि एजाज़ और पवित्रा का प्लान है कि अगर पवित्रा जीत जाती हैं तो आगे जाकर वो जान को सेव करेंगे। दोनों के बीच की ये बात पवित्रा सुन लेती हैं। जिसके बाद पवित्रा और जैस्मीन के बीच झगड़ा हो जाता है। झगड़ा काफी बढ़ जाने के बाद अभिनव रुबीना से कहते हैं कि उन्होंने क्यों जैस्मिन को ये सब बताया। अभिनव बोलते हैं कि ‘अपने पत्ते सबके सामने मत खोलो, जैस्मिन के सामने भी नहीं। ये गेम सिर्फ सही समय पर सही चीज़ें बोलने का नहीं है, बल्कि कई बार चुप रहने का भी है’। लेकिन रुबीना को अभिनव की बात पसंद नहीं आती है। वह उनसे सहमत नहीं होती है। जिसके बाद अभिनव चिढ़ जाते हैं और रुबीना से कहते हैं कि उन्हें जो करना है वो करें।
Published on:
20 Nov 2020 03:41 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
