
Rubina Dilaik and Aly Goni
नई दिल्ली | बिग बॉस में हर बार त्यौहारों के समय में घर के अंदर का माहौल देखने लायक होता है। इस बार भी दिवाली के मौके पर बिग बॉस 14 में एक अलग ही रौनक देखने को मिली। सेलिब्रेशन के दौरान घर में अलग-अलग गेम खेले गए और इस दौरान रुबीना दिलैक ने सभी को अपना दीवाना बना दिया। यहां तक कि अली गोनी उनके पैर छूने पर भी मजबूर हो गए। दिवाली के मौके पर घर में कुछ मेहमान पहुंचे थे और उनके सामने रुबीना ने अपने बेहतरीन डांस मूव्स दिखाए।
दरअसल, रुबीना दिलैक और कविता कौशिक के बीच डांस की जबरदस्त टक्कर हुई। दोनों ने मय्या मय्या गुलाबी तारे पर जमकर डांस ठुमके लगाए। रुबीना का इस गाने पर डांस देखकर सभी हैरान रह गए। वो बिल्कुल प्रोफेशनल डांसर की तरह नाच रही थी। रुबीना इस तरह से अपने डांस में खो गई थीं कि कविता भी उनके सामने फीकी पड़ गई। उसके बाद अली गोनी ने उठकर रुबीना के पैर छुए और उनके डांस की तारीफ की। शो में आए गेस्ट भी रुबीना का डांस देखकर दंग रह गए।
बता दें कि अली गोनी ने घर में एंट्री करने के बाद से एक अलग ही माहौल क्रिएट कर दिया है। अली गोनी ने फिलहाल लोगों को एक दमदार कंटेस्टेंट लग रहे हैं। घर में सभी प्रतियोगियों में से सबसे ज्यादा फीस अली गोनी को दी जा रही है। उसके बाद रुबीना दिलैक का नंबर आता है। अली सीरियल ये है मोहब्बते से फेमस हुए थे। वहीं रुबीना टीवी की बड़े एक्ट्रेसेस में शुमार हैं और उनकी बढ़िया फैन फॉलाइंग है।
Published on:
16 Nov 2020 09:05 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
