
Aly Goni exculsive interview
नई दिल्ली | टीवी एक्टर अली गोनी (Aly Goni) ने हाल ही में बिग बॉस के घर में एंट्री की है। शो में जाने से पहले अली ने पत्रिका से बातचीत में कई राज खोले। उन्होंने बताया कि बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) को लेकर उनके क्या प्लान्स हैं। साथ ही जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin) के साथ स्पेशल फ्रेंडशिप पर भी अली ने बातचीत की और बताया कि उनका बॉन्ड टीवी पर कैसा नजर आने वाला है।
बिग बॉस में क्या रणनीति लेकर जा रहे हैं?
मैं कोई रणनीति लेकर नहीं जा रहा हूं। शो को लेकर बहुत एक्साइटेड हूं लेकिन बिग बॉस के लिए कोई रणनीति नहीं बनाई है। घर में गेम कुछ और ही निकलती है। जो सामने होगा उसके हिसाब से ही रिएक्ट करूंगा।
जैस्मीन भसीन आपकी खास दोस्त हैं और आप लगातार उनकी जीत के लिए उन्हें सपोर्ट करते रहे हैं तो घर में किसको जिताएंगे?
अगर मैं बाहर रहकर जैस्मीन को सपोर्ट कर रहा था तो वो बदलेगा नहीं। मैं घर के अंदर जाकर भी यही चाहूंगा कि जैस्मीन ही जीते।
तो आप जैस्मीन के लिए गेम खेलेंगे?
ऐसा नहीं है। जैस्मीन अपनी गेम खेलेगी और मैं अपनी, लेकिन सपोर्ट करने के वक्त मैं हमेशा उसके साथ रहूंगा फिर चाहे कुछ भी हो।
बिग बॉस में जो लोग अच्छे दोस्त भी होते हैं वो दुश्मन बन जाते हैं तो आप कैसे अपनी और जैस्मीन की दोस्ती को बचाएंगे ?
अभी तक बिग बॉस में कोई भी बेस्टफ्रेंड्स नहीं गए हैं। हम लोग रियल लाइफ में ढाई साल से हैं। एक दूसरे को बिल्कुल बेस्टफ्रेंड्स हैं। हमारी लड़ाई भी होती है तो पांच मिनट बाद खत्म हो जाती है। एक शो हमारी दोस्ती नहीं बदल सकता।
कुछ हफ्तों बाद घर में जा रहे हैं तो क्या लगता है दर्शकों के बीच जगह बनाना मुश्किल होगा?
मुझे उससे कोई फर्क नहीं पड़ता। लोगो के बीच मुझे जगह बनाने में वक्त नहीं लगता है। मेरा माइंड सेट बाकी कंटेस्टेंट्स से पूरी तरह से अलग है।
अली गोनी का कौन का स्ट्रॉन्ग प्वॉइंट है जो बिग बॉस जीतने में मदद कर सकता है?
मैं सिर्फ अपने मन की सुनता और करता हूं। मुझे ज्यादा लोगों से फर्क नहीं पड़ता है। मुझे लोगों का मजाक करना बहुत अच्छे से आता है तो मेरे साथ कोई पंगा नहीं लेगा।
जैस्मीन भसीन के साथ अली गोनी की कैसी केमेस्ट्री दिखेगी?
जो रियल है वो ही लोगों को दिखाई देगा। हम जैसे मस्ती करते हैं, साथ में रहते हैं वही सबको देखने को मिलेगा।
Published on:
05 Nov 2020 11:04 pm

बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
