24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bigg Boss 14: अली गोनी की जल्द होगी घर में एंट्री, जैस्मीन भसीन के साथ बॉन्ड देखने के लिए फैंस हुए एक्साइटेड

टीवी एक्टर अली गोनी (Aly Goni) जल्द ही बिग बॉस के घर में एंट्री करने वाले हैं। जैस्मीन के खास दोस्त अली उन्हें लगातार सपोर्ट करते रहे हैं।

2 min read
Google source verification

image

Neha Gupta

Oct 29, 2020

Aly Goni wild card entry in Bigg Boss 14

Aly Goni wild card entry in Bigg Boss 14

नई दिल्ली | बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में रिसेन्टली ही तीन कंटेस्टेंट्स की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है। कविता कौशिक, नैना सिंह और शार्दुल पंडित ने घर में एंट्री की है। वहीं घर के अंदर सभी कंटेस्टेट्स अपने-अपने तरीके से जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं अब खबर आ रही है कि घर में जल्द जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) के स्पेशल दोस्त और टीवी एक्टर अली गोनी (Aly Goni) भी एंट्री करने वाले हैं। ऐसा भी बताया जा रहा है कि घर में जाने वाले सभी कंटेस्टेंट्स में से सबसे ज्यादा फीस अली की होने वाली है। कुछ दिनों पहले एक लिस्ट सामने आई थी जिसमें रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) की फीस सबसे ज्यादा थी।

अली गोनी की जल्दी होगी बिग बॉस में एंट्री

अली गोनी और जैस्मीन बेहद ही अच्छे दोस्त हैं या उससे भी ज्यादा हैं। दोनों ने कभी खुलकर अपने रिश्ते को लेकर कुछ नहीं बोला है। पिछले दिनों अली जैस्मीन को लगातार सपोर्ट करते रहे हैं। उन्होंने कहा था कि वो चाहते हैं इस सीजन की विनर जैस्मीन ही हों। लेकिन अब टेलीचक्‍कर की रिपोर्ट के मुताबिक, अली भी घर के अंदर जाने वाले हैं। उन्होंने बिग बॉस से आए ऑफर को स्वीकार कर लिया है। ऐसे में क्या अली अब भी जैस्मीन को ही जिताना चाहेंगे? अली और जैस्मीन की बॉन्डिंग घर के अंदर देखने लायक होगी।

जैस्मीन और अली की बॉन्डिंग देखने चाहते हैं फैंस

फैंस को दोनों की जोड़ी खूब पसंद आती है हालांकि बिग बॉस के घर में कई जोड़िया और दोस्ती टूट भी जाती है। पिछले कई सीजन में ऐसा देखने को मिलता रहा है। अब अली और जैस्मीन की प्यार घर के अंदर कितना परवान चढ़ता है ये देखने वाली बात होगी। वैसे भी जैस्मीन बिग बॉस के घर में बहुत इमोशनल दिखाई दे रही हैं। वो बात-बात पर रो देती थीं जिसके कारण ट्रोल भी हो रही हैं।

कई सेलेब्स ने पिछले दिनों राहुल का साथ दिया था और जैस्मीन के रोने को ड्रामा और ओवर एक्टिंग बताया था। ऐसे में जैस्मीन के लिए अली बढ़िया सपोर्ट हो सकते हैं। सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें खूब वायरल होती रहती हैं। फैंस भी दोनों का बॉन्ड टीवी पर देखना चाहते हैं।