scriptBigg Boss 14 की कंटेस्टेंट कविता कौशिक ने कटवाए अपने लंबे बाल, वीडियो शेयर करते हुए कहा – | Bigg Boss 14 contestant Kavita Kaushik got her long hair cut, shared the video and said - | Patrika News

Bigg Boss 14 की कंटेस्टेंट कविता कौशिक ने कटवाए अपने लंबे बाल, वीडियो शेयर करते हुए कहा –

locationनई दिल्लीPublished: Nov 11, 2021 05:56:03 pm

Submitted by:

Shivani Awasthi

टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक (Kavita Kaushik) ने एक अच्छे काम के लिए अपने लंबे बाल कटवा दिए हैं। उनके बालों से कैंसर पेशेंट के लिए विग बनाई जाएगी।

kavitakaushik.jpg
टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक (Kavita Kaushik) ने एक अच्छे काम के लिए अपने लंबे बाल कटवा दिए हैं। उनके बालों से कैंसर पेशेंट के लिए विग बनाई जाएगी। बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट कविता कौशिक ने हाल में ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो को पोस्ट करके सभी को हैरान कर दिया है। दरअसल, कविता ने अपने खूबसूरत बालों को नेक काम के लिए दान कर दिया है। उन्होंने अपने लंबे बालों को कटवा कर छोटा करवाया है। कविता कैंसर रोगियों के लिए विग बनाने के लिए इसे दान कर रही हैं।
यह भी पढ़ें

Chhath Puja के दौरान चप्पल पहनकर बुरे फंसे गुरमीत चौधरी , सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

बाल कटते हुए बनाया वीडियो
अक्सर ट्रोल्स के निशाने पर रहने वाली कविता ने सोशल मीडिया पर सैलून का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह अपने कटे हुए बालों को हाथ में लिए स्माइल कर रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए कविता ने लिखा है कि ‘और ये कैंसर पेशेंट के विग बनाने के लिए डोनेट किया है। और मेरा नया लुक? वेट करो यार..’
यह भी पढ़ें

रश्मि देसाई मालदीव में कर रही हैं वेकेशन एंजॉय, समंदर किनारे दिखाया अपना बोल्ड अवतार


कविता कौशिक (Kavita Kaushik) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। बिग बॉस 14 के बाद से वह सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं। हर मुद्दे पर अपनी राय रखने वाली कविता को कई बार ट्रोल्स का भी सामना करना पड़ता है। मगर इस बार उन्होंने एक नेक काम किया है।

बाल कटवाने से पहले थीं नर्वस
कविता ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था ‘नर्वस…लेकिन नए लुक के लिए एक्साइटेड हूं। इसके बाद मुझे टाइम मिलेगा और मैं फोकस कर पाउंगी ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट पर।’ कविता के वीडियो पोस्ट करने के बाद उनके फ्रेंड्स और फैंस दोनों ही कविता के इस कदम की तारीफ कर रहे हैं।

इससे पहले माधुरी दीक्षित के बेटे रेयान ने भी कैंसर पेशेंट्स के लिए अपने बाल डोनेट किए थे। जिसका वीडियो माधुरी ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा था कि ‘दो साल से मेरे बेटे ने इस नेक काम के लिए बाल नहीं कटवाए थे। मुझे तुम पर गर्व होता है।’
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो