Bigg Boss 14 की कंटेस्टेंट कविता कौशिक ने कटवाए अपने लंबे बाल, वीडियो शेयर करते हुए कहा -
नई दिल्लीPublished: Nov 11, 2021 05:56:03 pm
टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक (Kavita Kaushik) ने एक अच्छे काम के लिए अपने लंबे बाल कटवा दिए हैं। उनके बालों से कैंसर पेशेंट के लिए विग बनाई जाएगी।
टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक (Kavita Kaushik) ने एक अच्छे काम के लिए अपने लंबे बाल कटवा दिए हैं। उनके बालों से कैंसर पेशेंट के लिए विग बनाई जाएगी। बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट कविता कौशिक ने हाल में ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो को पोस्ट करके सभी को हैरान कर दिया है। दरअसल, कविता ने अपने खूबसूरत बालों को नेक काम के लिए दान कर दिया है। उन्होंने अपने लंबे बालों को कटवा कर छोटा करवाया है। कविता कैंसर रोगियों के लिए विग बनाने के लिए इसे दान कर रही हैं।