
बिग बॉस 14: बालवीर की 'तिमनासा' का 'टिप टिप बरसा पानी' गाने पर डांस, देखें वीडियो,बिग बॉस 14: बालवीर की 'तिमनासा' का 'टिप टिप बरसा पानी' गाने पर डांस, देखें वीडियो,बिग बॉस 14: बालवीर की 'तिमनासा' का 'टिप टिप बरसा पानी' गाने पर डांस, देखें वीडियो
मुंबई। रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' ( Bigg Boss 14 ) का ग्रांड प्रीमियर 3 अक्टूबर से हो रहा है। 105 दिनों तक चलने वाले इस शो में प्रतिभागी अपने हुनर और इंटेलिजेंस से टॉस्क पूरा कर एक-दूसरे से होड़ करते दिखाई देंगे। इस बार शो में ग्लैमर का हैवी डोज होने वाला है। प्रतिभागियों की लिस्ट में पवित्रा पूनिया ( Pavitra Punia ) का नाम भी शामिल है। ये वही पवित्रा हैं जो 'बालवीर रिटर्न्स' शो में तिमनासा के किरदार में नजर आईं थीं। उनका ये किरदार बेहद लोकप्रिय रहा है।
View this post on InstagramA post shared by Pavitra (@pavitrapunia_) on
आमतौर पर शोज में सामान्य रोल में नजर आने वाली पवित्रा सोशल मीडिया पर बिंदास और ग्लैमरस नजर आती हैं। उनके इसी रूप के दर्शन अब फैंस को 'बिग बॉस' में होने वाले हैं। रिपोर्ट के अनुसार, पवित्रा 'बिग बॉस 13' के पूर्व प्रतिभागी पारस छाबड़ा की एक्स गर्लफ्रेंड हैं। 'नागिन 3', 'नागिन 5', 'होंगे जुदा न हम', 'कवच' और 'डायन' जैसे शोज में उनका काम खूब पसंद किया गया है। साथ ही वह रियलिटी शो 'एमटीवी स्प्लिट्सविला' (2009) हिस्सा भी रह चुकी हैं।
View this post on InstagramA post shared by Colors TV (@colorstv) on
हाल ही कलर्स के सोशल मीडिया हैंडल्स पर पवित्रा का एक वीडियो साझा किया गया है। इसमें वह अक्षय कुमार और रवीना टंडन पर फिल्माए गए गीत 'टिप टिप बरसा पानी' ( Tip Tip Barsa Paani Song ) पर थिरकती नजर आईं। गाने में पवित्रा ने साड़ी में अपनी अदाओं का जलवा बिखेरा है।
'बिग बॉस सीजन 14' में प्रतिभागियों के रूप में राधे मां, रूबीना दिलाइक, जैसमिन भसीन, पवित्रा पूनिया, सारा गुरपाल, निक्की तंबोली, जान कुमार सानू, राहुल वैद्य, अनुभव शुक्ला, निशांत सिंह मलखानी, ऐजाज खान और शजाद देओल जैसे नाम शामिल हैं। नैना सिंह, जिया मानेक और अन्य प्रतिभागी 17 अक्टूबर से शो में शामिल किए जा सकते हैं।
Published on:
03 Oct 2020 07:52 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
