26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bigg Boss 14: ‘बालवीर रिटर्न्स’ की ‘तिमनासा’ का ‘टिप टिप बरसा पानी’ गाने पर डांस, देखें वीडियो

हाल ही कलर्स के सोशल मीडिया हैंडल्स पर पवित्रा पूनिया ( Pavitra Punia ) का एक वीडियो साझा किया गया है। इसमें वह अक्षय कुमार और रवीना टंडन पर फिल्माए गए गीत 'टिप टिप बरसा पानी' ( Tip Tip Barsa Paani Song ) पर थिरकती नजर आईं। गाने में पवित्रा ने साड़ी में अपनी अदाओं का जलवा बिखेरा है।

2 min read
Google source verification
बिग बॉस 14:  बालवीर की 'तिमनासा' का 'टिप टिप बरसा पानी' गाने पर डांस, देखें वीडियो

बिग बॉस 14: बालवीर की 'तिमनासा' का 'टिप टिप बरसा पानी' गाने पर डांस, देखें वीडियो,बिग बॉस 14: बालवीर की 'तिमनासा' का 'टिप टिप बरसा पानी' गाने पर डांस, देखें वीडियो,बिग बॉस 14: बालवीर की 'तिमनासा' का 'टिप टिप बरसा पानी' गाने पर डांस, देखें वीडियो

मुंबई। रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' ( Bigg Boss 14 ) का ग्रांड प्रीमियर 3 अक्टूबर से हो रहा है। 105 दिनों तक चलने वाले इस शो में प्रतिभागी अपने हुनर और इंटेलिजेंस से टॉस्क पूरा कर एक-दूसरे से होड़ करते दिखाई देंगे। इस बार शो में ग्लैमर का हैवी डोज होने वाला है। प्रतिभागियों की लिस्ट में पवित्रा पूनिया ( Pavitra Punia ) का नाम भी शामिल है। ये वही पवित्रा हैं जो 'बालवीर रिटर्न्स' शो में तिमनासा के किरदार में नजर आईं थीं। उनका ये किरदार बेहद लोकप्रिय रहा है।

यह भी पढ़ें: - यूजर बोला, 'सिनेमाघर खुलें या नहीं, आप तो बेकार ही रहोगे', Abhishek Bachchan ने दिया करारा जवाब

आमतौर पर शोज में सामान्य रोल में नजर आने वाली पवित्रा सोशल मीडिया पर बिंदास और ग्लैमरस नजर आती हैं। उनके इसी रूप के दर्शन अब फैंस को 'बिग बॉस' में होने वाले हैं। रिपोर्ट के अनुसार, पवित्रा 'बिग बॉस 13' के पूर्व प्रतिभागी पारस छाबड़ा की एक्स गर्लफ्रेंड हैं। 'नागिन 3', 'नागिन 5', 'होंगे जुदा न हम', 'कवच' और 'डायन' जैसे शोज में उनका काम खूब पसंद किया गया है। साथ ही वह रियलिटी शो 'एमटीवी स्प्लिट्सविला' (2009) हिस्सा भी रह चुकी हैं।

हाल ही कलर्स के सोशल मीडिया हैंडल्स पर पवित्रा का एक वीडियो साझा किया गया है। इसमें वह अक्षय कुमार और रवीना टंडन पर फिल्माए गए गीत 'टिप टिप बरसा पानी' ( Tip Tip Barsa Paani Song ) पर थिरकती नजर आईं। गाने में पवित्रा ने साड़ी में अपनी अदाओं का जलवा बिखेरा है।

'बिग बॉस सीजन 14' में प्रतिभागियों के रूप में राधे मां, रूबीना दिलाइक, जैसमिन भसीन, पवित्रा पूनिया, सारा गुरपाल, निक्की तंबोली, जान कुमार सानू, राहुल वैद्य, अनुभव शुक्ला, निशांत सिंह मलखानी, ऐजाज खान और शजाद देओल जैसे नाम शामिल हैं। नैना सिंह, जिया मानेक और अन्य प्रतिभागी 17 अक्टूबर से शो में शामिल किए जा सकते हैं।