
Farah Khan shared photo with Salman Khan from bigg boss set
नई दिल्ली | बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) दर्शकों के बीच अपनी जगह बनाने में अब कामयाब हो गया है। शुरुआत में बिग बॉस को बैन तक किए जाने की डिमांड की गई थी। जिसका कारण सलमान खान (Salman Khan) का होस्ट करना बताया जा रहा था। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद से लोगों में बॉलीवुड के कुछ सेलेब्स को लेकर एक अलग ही गुस्सा देखने को मिला था। हालांकि समय से साथ सब नॉर्मल हो गया और सलमान को वीकेंड का वार में देखने के लिए दर्शक उतावले रहते हैं। लेकिन हाल ही में फराह खान (Farah Khan) ने शो के सेट से एक तस्वीर साझा की जिसके बाद ये कयास लगाए जाने लगे कि अब वो शो को होस्ट करेंगी।
सलमान खान के साथ फराह ने शेयर की तस्वीर
ऐसा पहली बार नहीं जब बिग बॉस में सलमान खान के रिप्लेसमेंट पर फराह खान का नाम ना सामने आया हो। फराह ने अपने इंस्टाग्राम पर बिग बॉस के सेट से सलमान के साथ एक फोटो पोस्ट की तो लोग हैरान रह गए। लेकिन जब फराह के कैप्शन पर नजर डाली गई तो सच पता चला। फराह ने फोटो के कैप्शन में लिखा- बिल्कुल अभी..। साथ ही उन्होंने #throwback #biggboss #yesirepeatmyclothes जैसे हैशटैग लगाए है। फराह के इन हैशटैग्स से साफ हो गया कि ये पुरानी तस्वीर है जिसे उन्होंने एक बार फिर से साझा किया है।
8वां सीजन फराह कर चुकी हैं होस्ट
बता दें कि फराह खान बिग बॉस के 8वें सीजन को होस्ट कर चुकी हैं। उस दौरान पहले तो सलमान खान ही शूट कर रहे थे लेकिन फिर बजरंगी भाईजान की शूटिंग के लिए उन्हें जाना पड़ा था। जिसके बाद फराह ने बिग बॉस के कुछ एपिसोड अकेले होस्ट किए थे। दर्शकों ने फराह को भी खूब पसंद किया था। बिग बॉस 14 में इस बार सलमान को एक बार फिर लोग देख रहे हैं। दबंग खान अपने अंदाज में लोगों के प्रतियोगियों के साथ कभी मजाक तो कभी उनकी क्लास लेते हुए नजर आ रहे हैं।
Published on:
06 Nov 2020 09:28 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
