
'Bigg Boss 14': इस बार रेस्टोरेंट, स्पा, थियेटर और मॉल के अलावा ये होगा खास
मुंबई। सलमान खान ( Salman Khan ) की होस्टिंग से सजे 'बिग बॉस 14' ( Bigg Boss 14 ) का प्रसारण 3 अक्टूबर से शुरू होने वाला है। हर बार की तरह इस बार भी बिग बॉस के घर को एक थीम पर डवलप किया गया है। इस बार की फ्यूचरिस्टिक है। इस शो के प्रोडक्शन डिजाइनर उमंग कुमार ( Omung Kumar ) का कहना है कि उन्होंने महामारी के बीच नए सीजन के लिए सेट को कैसे तैयार किया है।
ओमंग ने 'मैरी कॉम', 'भूमि', 'सरबजीत' और 'पीएम नरेंद्र मोदी' जैसी फिल्मों के निर्देशन में भी हाथ आजमाया है, उन्होंने 'बिग बॉस' के साथ अपने लंबे जुड़ाव के बारे में भी बताया है। उन्होंने कहा, 'हमारे लिए 'बिग बॉस' के घर को नए सिरे से तैयार करना उस समय आसान नहीं था, जब लॉकडाउन के कारण सब कुछ बंद था। सीमित संख्या में मजदूर उपलब्ध थे। उनमें से ज्यादातर अपने गांव गए हुए थे। दुकानें बंद थीं। ऑनलाइन डिलीवरी काम नहीं कर रही थी। हम विदेश से कुछ भी आयात नहीं कर सकते थे।'
उन्होंने आगे कहा, 'सौभाग्य से कुछ दुकानदारों ने सहमति व्यक्त की और विशेष रूप से हमारे लिए अपने स्टोर खोले, क्योंकि हमें थोक में खरीदारी करनी थी। मजदूरों को हर समय मास्क पहनना पड़ता था। यह चुनौतीपूर्ण था, लेकिन हमने इसे दूर कर दिया। अब हम कह सकते हैं जब कोई काम नहीं कर रहा था, हम कर रहे थे।'
घर को फिर से डिजाइन करने के लिए उमंग और टीम को 45 से 50 दिनों का समय लगा। थीम को ध्यान में रखते हुए उन्होंने इस बार सिल्वर के शेड्स के साथ प्रयोग करने की कोशिश की है।
उमंग ने कहा, देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान लगभग सभी लोग अपने घरों में कैद थे। लोग बाहर नहीं जा सकते थे, न बाहर का खा सकते थे और न खरीदारी कर सकते थे। वे अपने पसंदीदा स्थानों की यात्रा भी नहीं कर सकते थे। लॉकडाउन के माध्यम से लोगों ने कुछ गतिविधियों को याद किया। इसलिए, हमने घर के अंदर एक थिएटर, एक मॉल और एक स्पा बनाया। प्रतियोगियों को इन सभी सुविधाओं के लिए टास्क या कुछ और जीतकर हासिल करना होगा। उन्होंने आगे कहा, 'लॉन क्षेत्र में दो रोबोट के आकार के कुत्ते हैं। दीवारें मेटैलिक हैं। अब लिविंग रूम में चमकदार चांदी के रंग का सोफा है। लेकिन, मैंने बेडरूम के क्षेत्र को रंगीन और फंकी रखा है।'
Published on:
02 Oct 2020 04:03 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
