नई दिल्ली | बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में इन दिनों अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) और उनकी पत्नी रुबीना दिलैक के बीच टकरार देखने को मिल रही है। दोनों के रिश्ते में तनाव नजर आ रहा है। वहीं हाल ही में इसी बहस के बीच अभिनव ने रुबीना को नेशनल टेलिवीजिन पर कुछ तीखी बातें बोल दी थीं जिसके बाद काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) भड़क गई हैं। काम्या बिग बॉस के हर सीजन को बड़ी ही बारीकि से देखती हैं। वो बिग बॉस को लेकर हमेशा से एक्टिव रही हैं और अपनी प्रतिक्रिया साझा करती रही हैं। हाल ही में काम्या ने ट्वीट करते हुए अभिनव की क्लास लगाई और रुबीना के सपोर्ट में बोलती हुई नजर आईं।
Dear Abhinav u are in a biggboss house, its a reality show n not ur house! u are on National tv issiliye aap apni biwi ki self reapect ka dhyaan rakhe kyuki yahan puri duniya dekh rahi hai! #BB14 @ColorsTV
— Kamya Shalabh Dang (@iamkamyapunjabi) November 26, 2020
काम्या ने ट्वीट करते हुए लिखा- डियर अभिनव, आप बिग बॉस हाउस के अंदर हैं। ये एक रियेलिटी शो है आपका घर नहीं। आप नेशनल टेलिवजन पर हैं, इसलिए आप अपनी बीवी की सेल्फ रिस्पेक्ट का ध्यान रखें। क्योंकि यहां पूरी दुनिया आपको देख रही है। काम्या ने अभिनव के लिए जैसे ही ट्वीट किया कुछ लोग एक्टर के सपोर्ट में उतर आए और उल्टा काम्या को ही सलाह देने लगे।
Kya jeet ke junoon mein @jasminbhasin karengi @RubiDilaik aur @ashukla09 par personal vaar?
— Sunne mein aaya hai ... (@BiggBoss) November 27, 2020
Dekhiye aaj raat 10:30 baje.
Catch it before TV on @VootSelect.@BeingSalmanKhan #BiggBoss #BiggBoss14 #BiggBoss2020 #BB14 @PlayMPL #DaburDantRakshak @TRESemmeIndia @LotusHerbals pic.twitter.com/pGfI3AZxeM
जाहिर है कि काम्या ने नेशनल टेलिवीजिन पर रुबीना की अपमानित करने के लिए अभिनव की क्लास लगाई है और साथ ही उन्हें ऐसा ना करने की भी सलाह दी है। बता दें कि अभिनव ने रुबीना से कहा था कि खुद की तो तुम्हारी अक्ल नहीं, मत करो फिर बकवास। ये सुनने के बाद रुबीना चुप हो गई थीं। अभिनव और रुबीना के रिश्तों में दरार का कारण लोग जैस्मिन भसीन को मान रहे हैं। उनके कारण ही दोनों के बीच लड़ाई हुई थी। वहीं जैस्मिन और रुबीना की दोस्ती में भी इन दिनों तनाव देखने को मिल रहा है।