26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bigg Boss 14: करवाचौथ पर रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला का प्यार देख लोगों ने ट्रेंड किया #RubiNav

बिग बॉस 14 में पहली बार करवा चौथ मनाया गया। रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला का प्यार देखकर लोगों ने ट्विटर पर #RubiNav ट्रेंड करवा दिया है।

2 min read
Google source verification

image

Neha Gupta

Nov 05, 2020

Rubina Dilaik and Abhinav Shukla Karwa Chauth

Rubina Dilaik and Abhinav Shukla Karwa Chauth

नई दिल्ली | करवा चौथ (Karva Chauth) का त्यौहार बुधवार को पूरे धूमधाम से देश और विदेश में भी मनाया गया। बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स ने भी करवा चौथ को बड़े ही उत्साह के साथ मनाया। वहीं टीवी के सबसे पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) में भी पहली बार एक शादी शुदा कपल पहुंचा है। जिन्होंने नेशनल टेलिविजन पर इसे सेलिब्रेट किया। रुबीना दिलैक (Rubina Diliak) ने पति अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) के लिए व्रत रखा और रात में चांद देखने के बाद उसे तोड़ा। ये देखते ही फैंस ने ट्विटर पर #RubiNav ट्रेंड करा दिया। सोशल मीडिया पर दोनों के प्यारे मोमेंट्स को फैंस शेयर कर रहे हैं।

शो का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है जिसमें रुबीना को व्रत तोड़ते हुए देखा जा सकता है। जिसके बाद इस जोड़ी के लिए ट्विटर पर लोगों का प्यार उमड़ रहा है। रुबीना के एक फैन क्लब ने ट्वीट करते हुए लिखा- बिग बॉस 14 में ये अब तक का सबसे प्यारा मोमेंट है। हम #RubiNav के करवा चौथ के गवाह हैं।

वहीं एक यूजर ने लिखा- करवा चौथ पर #RubiNav स्पेशल। क्या आप इस कपल को प्यार करते हैं?

एक यूजर ने तो ये तक बताया कि बिग बॉस में जाने वाले सभी कंटेस्टेंट की पीआर टीम उनका ट्विटर अकाउंट हैंडल कर रही है। लेकिन रूबीना और अभिनव की कोई पीआर टीम नहीं है। तो दोनों को सपोर्ट करो। #RubiNav

वहीं एक यूजर ने कहा कि जान कुमार सानू को अब पता होना चाहिए कि अगर रूबीना के साथ बुरा बर्ताव किया तो अभिनव उसका क्या हाल करेंगे। अभिनव और रुबीना का ये प्यार सभी को बेहद पसंद आ रहा है। कई सेलेब्स ने भी दोनों को ढेरों बधाईयां दी हैं कि वो नेशनल टीवी पर इस तरह से करवा चौथ मना पाए।