
Kavita Kaushik slams Eijaz Khan after eviction
नई दिल्ली | बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) अब दर्शकों के लिए इंटरेस्टिंग होता जा रहा है। पिछले दिनों घर से शॉकिंग एविक्शन हुआ है। जिसमें कविता कौशिक (Kavita Kaushik) और निशांत मलकानी (Nishant (Malkani) बाहर हुए हैं। अब हाल ही में कविता ने बाहर आने के बाद एजाज खान (Eijaz Khan) को लेकर बड़ा बयान दिया है। वहीं कविता ने शो के प्रति अपनी नाराजगी भी जाहिर की है। उन्होंने एजाज के साथ हुई अपनी लड़ाई को लेकर भी काफी कुछ कहा है। कविता ने कहा कि उन्होंने जो कहा था वो दिखाया ही नहीं गया।
कविता कौशिक की बिग बॉस में एजाज खान के साथ तगड़ी लड़ाई देखने को मिली थी। उन्होंने एजाज को लेकर बहुत बड़ी बातें बोल दी थीं। जिसके कारण वो ट्रोल भी हुई थी। उन्होंने बिग बॉस के घर से बेघर होते हुए एजाज से मुलाकात भी नहीं की थी। अब कविता ने बाहर आने के बाद हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा कि मैं जो सोचती हूं वो दिल से होता है। मैं जैसी हूं वैसा ही दिखा रही थी लेकिन इस घर में बहुत सतर्क रहना होता है। आप यहां रियल नहीं रह सकते। फिर जब आप गुस्से में कहते हैं तो वो एक शब्द कैसे दिखाया जा रहा है ये मायने रखता है। आपका एक शब्द आपके खेल को बदल सकता है। मैंने जो एजाज को कहा उसे अलग तरह से दिखाया गया।
कविता ने आगे कहा कि एजाज ऐसे शख्स हैं जिन्हें दोस्तों और प्यार की जरूरत नहीं है बल्कि उन्हें चमचे चाहिए। वो अपने खेल के लिए सबका इस्तेमाल करते हैं। मुझे इस बात की तकलीफ हुई और इसी कारण से हमारी लड़ाई हुई। मुझे थोड़ा अलर्ट रहना चाहिए था लेकिन मैं बहुत इमोशनल हो गई थी। मेरी बात दर्शकों तक पहुंच ही नहीं पाई।
Published on:
04 Nov 2020 11:14 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
