22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bigg Boss 14: बाथरुम एरिया में पवित्रा और एजाज को रोमांस करते हुए अली गोनी ने पकड़ा, घरवालों ने खूब लिए मजे

एजाज खान (Eijaz Khan) और पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी हैं। हाल ही में दोनों एक दूसरे के साथ रोमांस करते हुए नजर आए जो देखकर अली गोनी हैरान रह गए।

2 min read
Google source verification

image

Neha Gupta

Nov 11, 2020

Pavitra Punia and Eijaz Khan romance

Pavitra Punia and Eijaz Khan romance

नईदिल्ली | बिग बॉस (Bigg Boss) के घर में जोड़िया बनती हैं और टूटती भी हैं। हाल ही के कुछ एपिसोड्स में एजाज खान (Eijaz Khan) और पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) के रिश्तों में नजदीकियां देखने को मिल रही थीं। दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ते हुए नजर आ रहे हैं। पवित्रा और एजाज कितने करीब आ चुके हैं इसका बीते एपिसोड में अली गोनी (Aly Goni) ने देख लिया। दरअसल, पवित्रा पुनिया बाथरूम एरिया में एजाज के साथ कुछ ऐसा करती नजर आ रही थीं कि अली देखकर दंग रह गए। उन्होंने पूरे घरवालों को ये बात बता दी और फिर दोनों की खूब टांग खिंचाई हुई।

एजाज ने पवित्रा को नॉमिनेशन से बचाने के लिए अपनी सबसे कीमती चीज कुर्बान कर दी थी। जिसके बाद पवित्रा पूरी तरह से एजाज फिदा नजर आईं। वो पहले भी एजाज के लिए अपना प्यार दिखा चुकी हैं लेकिन दोनों की लड़ाई के बाद ये थम गया था। अब एक बार फिर दोनों करीब आ गए हैं। मंगलवार के एपिसोड में पवित्रा ने एजाज को अपने गले लगा लिया। दोनों को रोमांस करते हुए अली गोनी ने देख लिया जिसके बाद उन्होंने पूरे घरवालों को वहां बुला लिया। जैसे ही सभी ने पवित्रा और एजाज को इस हाल में देखा उनका खूब मजाक बनाया।

Ranu Mondal को लंबे समय बाद मिला काम, दीपिका चिखलिया की फिल्म में गाएंगी.. देखिए वीडियो

वहीं जैस्मीन ने कहा कि पवित्रा अकेले में एजाजा का फायदा उठाने की कोशिश कर रही थीं। जिसे सुनने के बाद पवित्रा ने भी मुस्कुराकर रिएक्शन दिया। अली ने पवित्रा और एजाज के रोमांस के खूब मजे लिए और घरवालों के साथ पूरी स्टोरी शेयर की। बिग बॉस के दर्शकों को पवित्रा और एजाज का प्यार देखने में खूब मजा आ रहा है। अब आने वाले एपिसोड में देखना दिलचस्प होगा कि दोनों की लवस्टोरी कितनी आगे बढ़ती है।