
Shardul Pandit financial problems story
नई दिल्ली | बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में वाइल्ड कार्ड से एंट्री करने वाले शार्दुल पंडित (Shardul Pandit) दर्शकों को बेहद पसंद आ रहे हैं। हाल ही में शार्दुल ने अपनी दर्दभरी कहानी सुनाई। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान उनकी आर्थिक स्थिति बहुत बद्तर हो गई थी। उनके पास प्रोटीन शेक खरीदने तक के पैसे नहीं थे। लॉकडाउन में काम ना मिलने के बाद शार्दुल अपने घर वापस लौट गए थे। हालांकि मुंबई में उनकी एक्टर करण पटेल और उनकी पत्नी अंकिता भार्गव ने बहुत मदद की थी। शार्दुल बताते हैं कि मैं कही बाहर जाने में भी दस बार सोचता था।
लॉकडाउन में शार्दुल थे मुश्किल में
बिग बॉस के घर में जाने से पहले शार्दुल पंडित ने पिंकविला से बातचीत करते हुए बताया कि शो में आने से पहले उनके पास ठीक से पैसे तक नहीं थे। उन्होंने खुद को बंद कर लिया था, सभी से दूर कर लिया था। शार्दुल ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि मैं कोई हीरो नहीं हूं। बहुत परेशान था और अंदर से आंसुओं से भरा था। लोगों को लगता है कि मेरे बहुत सारे दोस्त हैं लेकिन ऐसा नहीं है। कोई कहता था फिल्म देखने के लिए चलो, तो मैं नहीं जाता था ये सोचकर कि पैसे खर्च होंगे।
करण पटेल करना चाहते थे शार्दुल की मदद
शार्दुल ने आगे कहा कि मैं बिग बॉस के अंदर बिल्कुल वैसा ही जाऊंगा जैसी स्थिति में मैं हूं। करण मेरी मदद करना चाहता थे लेकिन मैंने उनके मना कर दिया। मैंने तय किया है कि जब तक मुझे काम नहीं मिल जाता तब तक मैं उसी हिसाब से अपने खर्चे चलाऊंगा।
Published on:
07 Nov 2020 09:57 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
