
tina datta
इन दिनों 'बिग बॉस 16' दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है, क्योंकि इस बार इसमें खूब बवाल देखने को मिल रहा है। शो शुरू होने के साथ से ही मनोरंजन की डबल डोज दे रहा है। शो दिन प्रति दिन इंटररेस्टिंग होता जा रहा है। हाल में सो में श्रीजिता डे की एंट्री हुई है तो अब एक हसीना को शो से बाहर कर दिया गया है। ये हसीना कोई और नहीं बल्कि टीना दत्ता हैं।
जी हां लगा न झटका। कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि टीना दत्ता घर से बेघर हो गई हैं। वो इस हफ्ते नॉमिनेटेडे थीं। उनके साथ निमृत कौर अहलूवालिया, सुम्बुल तौकीर खान और एमसी स्टैन भी नॉमिनेटेड थे।
बिग बॉस' के एक फैन पोज ने यह खबर सोशल मीडिया के जरिए दी है, जिसमें दावा किया गया है कि टीना के एविक्शन वाला एपिसोड शूट हो चुका है और वह घर से बेघर हो चुकी हैं। इस खबर ने फैंस के बीच हलचल मचा दी है।
टीना के साथ इस हफ्ते एमसी स्टैन, सुंबुल तौकीर खान और निमृत कौर अहलूवालिया को नॉमिनेट किया गया था, लेकिन टीना को सबसे कम वोट मिले।
नए प्रोमो में शो के होस्ट सलमान खान घर के नियम तोड़ने के लिए टीना की क्लास लगा रहे हैं। आगामी एपिसोड में सलमान, टीना को घर के अंदर बाहरी दुनिया की बात करने के लिए फटकार लगाएंगे।
सलमान के सवालों से टीना फूट-फूटकर रोने लगेंगी और कहेंगी कि वह घरवालों के सामने कुछ नहीं कहना चाहतीं। इसके बाद सलमान उन्हें कंफेशन रूम में लेंकर जाएंगे और फिर आखिरकार वहां से टीना को घर से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।
कई लोगों ने टीना के एविक्शन पर सवाल उठाए हैं तो कुछ फैंस ने टीना के जाने के बाद 'बिग बॉस' को भी बाय बाय कहने की बात कह रहे हैं।
एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, 'टीना दत्ता बिग बॉस की टॉप पांच मजबूत कंटेस्टेंट में से एक हैं और अब वही घर से बाहर हो गईं। बाय बाय बिग बॉस 16।'
दूसरे यूजर ने टीना के एविक्शन पर सवाल उठाते हुए कहा, 'निमृत और सुंबुल के होते हुए टीना कैसे एविक्ट हो सकती हैं। वह शिव ठाकरे के बाद काफी अच्छा गेम खेल रही हैं।'
यह भी पढ़ें- 24 साल छोटी पूजा हेगड़े को डेट कर रहे हैं सलमान खान!
Published on:
09 Dec 2022 12:29 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
