28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिग बॉस 16 में वाइल्ड कार्ड एंट्री करेंगे ‘गोल्डन बॉय’, फोन से लेकर जूते तक सब कुछ रखते हैं सोने का

इन दिनों जिधर देखो उधर एक ही शो की बात हो रही है और वो है 'बिग बॉस 16'। विवादित शो के नाम से मशहूर रिएलिटी शो बिग बॉस दिनों इंटरटेंमेंट का डबल डोज दे रहा है। अब शो में एक वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है, जिसकी चर्चा जोरों पर है।

2 min read
Google source verification
golden boy sunny waghchoure

golden boy sunny waghchoure

बिग बॉस में जहां एक ओर प्यार की हवाएं चल रही हैं तो वहीं झगड़े होनो भी आम बात है। शो दिन प्रति दिन रोमांचित होता जा रहा है। बिग बॉस हाउस में कंटेस्टेंट्स के बीच दुश्मनी इन दिनों अपने चरम पर है। अब शो में एक वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है, जिसका नाम खूब चर्चा में है।

खबर है कि इंस्टाग्राम की पॉपुलर हस्ती और गोल्डन बॉय के नाम से मशहूर गोल्डन बॉय सनी नानासाहेब वाघचौरे बिग बॉस में पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री बन सकते हैं। इन खबरों पर उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर मुहर लगाते हुए पोस्ट भी किया है।


सोशल मीडिया पर सनी वाघचौरे ने बिग बॉस को लेकर पोस्ट शेयर किया। इसमें बिग बॉस की तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा कि आखिरकार मेरा सपना पूरा होने जा रहे हैं। बिग बॉस एंट्री।

यह भी पढ़ें- बल्ला थामे जान्हवी कपूर को देख लोगों ने लिए मजे

कौन हैं सनी नानासाहेब वाघचौरे?
सनी नानासाहब को महाराष्ट्र के गोल्डमैन या गोल्डन ब्वाय (golden Boy of Maharashtra Sunny Nanasaheb Waghchoure) के रूप में भी जाना जाता है। सनी एक ऐसे शख्स है, जिन्हें सोने से इतना लगाव है कि इनके पास सोने का भंडार जमा है। इनका मानना है कि दुनिया में इनसे बड़ा कोई भी गोल्ड लवर नहीं होगा। हाथ में आईफोन से लेकर पांव में जूते तक सोने के पहनते हैं। ऐसे शख्स है जिनके शरीर पर 24 घंटे सोना ही सोना रहता है।

बॉलीवुड से सनी (Sunny Nanasaheb Waghchoure) का अच्छा लिंक है। सलमान खान से खास जान-पहचान होने के साथ, ये अभिनेता विवेक ओबरॉय के अच्छे मित्र हैं। और इनके साथ अक्सर बॉलीवुड की बड़ी पार्टीज में नजर आते हैं। अभी सबसे बड़े कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस के इस सीजन में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री लेने वाले हैं।

एमसी स्टैन से हो रही है तुलना-

एमसी स्टैन ने जब शो में एंट्री की थी तब वो गहनों से लदे नजर आए थे। एमसी स्टैन घर में भी करोड़ों की ज्वैलरी पहने नजर आते हैं। ऐसा ही शौक सनी रखते हैं। कहा ये भी जा रहा है कि दोनों अच्छे दोस्त है। दोनों एक दूसरे को जानते हैं।

यह भी पढ़ें- 'बिग बॉस 16' में होगी मिया खलीफा की एंट्री?

Story Loader