Bigg Boss 16 Promo: बिग बॉस ने लिया सारे कंटेस्टेंट्स का केस, अब आगे क्या करना पड़े फेस?
Bigg Boss 16 Promo: बिग बॉस के घर में रैंक को लेकर मचा घमासान। घर की कैप्टन नृमित कौर (Nrmit Kaur Aloowalia) ने दिए घर के सदस्यों को रैंक। अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) को नृमित ने दिया 11वां रैंक, जिसके बाद घर की कैप्टन पर भड़ गए अकिंत। अंकित ने नृमित को सुनाई खरी खोटी। एमसी स्टैन (MC Stan) और साजिद खान (Sajid Khan) से दूर रहना चाहती हैं प्रियंका चौधरी (priyanka chahar choudhary)। दोनों को लेकर प्रियंका ने अंकित से की बात। एक बार फिर घर में शुरू हुआ प्यार का माहौल। टीना दत्ता (Tina Dutta) और शालीन भनोट (Shalin Bhanit) के बीच दोस्ती है या प्यार? शालीन ने लिया बिग बॉस (Bigg Boss) से पंगा। बिग बॉस से मिली शालीन को मिली ऐसी सजा।