Bigg Boss 16 Promo: अपनी हरकतों से सलमान की हिट लिस्ट में आए ये कंटेस्टेंट्स!
Bigg Boss 16 Promo: 'बिग बॉस 16' में हर वीकेंड का वार पर सलमान खान (Salman Khan) कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते हैं। इसी हफ्ते भी कुछ ऐसा ही हाने वाला है। बिग बॉस के घर में कुछ कंटेस्टेंट्स ऐसे हैं, जिनकी हरकतों से वो सलमान खान के गुस्से के शिकार होने वाले हैं। इस लिस्ट में इस बार शालीन भनोट (Shaleen Bhanot) के सआथ-साथ अर्चना गौतम (Archana Gautam) और प्रियंका चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) से लेकर टीना दत्ता (Tina Dutta) का नाम शामिल है। इसके अलावा शो में कुछ खास दर्शक भी आए हैं जो घर के अंदर बने रहे सच्चे-झूठे रिश्तों का सच लोगों के सामने लेकर आएंगे।