13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bigg Boss के मना करने के बाद भी Sajid Khan ने दोहराई वही गलती! अब क्या होगा इसका अंजाम?

'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) के घर के नए कैप्टन साजिद खान (Sajid Khan) हैं, लेकिन वो अपने एटीट्यूड के चलते अक्सर ही सोशल मीडिया पर ट्रोल होते रहते हैं। हाल में एक बार फिर साजिद ने बिग बॉस के मना करने के बाद भी अपनी गलती को दोहराया है। साथ ही उनको लेकर यूजर्स शो के मेकर्स पर भी निशाना साधा रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Bigg Boss के मना करने के बाद भी Sajid Khan ने दोबराई वही गलती

Bigg Boss के मना करने के बाद भी Sajid Khan ने दोबराई वही गलती

इन दिनों 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) के घर में किसी न किसी बात को लेकर कंटेस्टेंट्स के विवाद देखने को मिलता ही है। घर में राशन से लेकर टास्क को लेकर कंटेस्टेंट्स एक दूसरे पर जमकर वार-पलटवार करते हैं और एक दूसरे को पीछे छोड़ने की होड़ में लगते हैं। इसी बीच घर की कैप्टंसी शो में नजर आने वाले साजिद खान (Sajid Khan) के हाथों में हैं, जिसको लेकर घर के कुछ सदस्य काफी निराश भी हैं। घर में साजिद और अर्चना गौतम (Archna Gautam) की नोक-झौंक भी देखने को मिलती हैं। इसी बीच साजिद एक बार फिर उस गलती को दोहराते नजर आते हैं, जिसके लिए बिग बॉस उनको पहले भी एक कई बार टोक चुके हैं, लेकिन इस बीच बिग बॉस के साथ-साथ लोगों के निशाने पर भी आ चुके हैं।

हाल में साजिद खान एक बार फिर खुले में सिगरेट पीते नजर आ रहे हैं। हालांकि, बिग बॉस के घर में स्मॉकिंग रुम हैं, लेकिन फिर भी साजिद लॉन में चेयर पर बैठे स्मॉक करते नजर आ रहे हैं। उनकी ये फोटो सोशस मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसको लेकर फिल्ममेकर और शो के मेकर्स लोगों के निशाने पर आ गए हैं और एक बार फिर साजिद को शो से बाहर निकालने की मांग की जा रही है।

इससे पहले साजिद को शो से बाहर करने के लिए इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेस, मॉडल्स सामने आई थी, जिन्होंने उनके खिलाफ मुंबई पुलिस में FIR भी दर्ज करवाई थी और साजिद को शो से बाहर करने की मांग भी थी। इतना ही नहीं उस दौरान साजिद के साथ-साश बिग बॉस को होस्ट करने वाले सलमान खान (Salman Khan) को भी काफी कुछ कहा गया था, लेकिन फिलहाल साजिद शो में नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: श्रद्धा मर्डर केस पर खौला 'चंद्रमुखी चौटाला' का खून! आरोपी आफताब के लिए मांगी ऐसी सजा!


वहीं साजिद खान एक बार फिर ऐसी हरकत के चलते यूजर्स के निशाने पर आ चुके हैं। जहां एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'साजिद आज फिर खुलेआम सिगरेट पी रहे थे और फिर वो कप्तान बन गए। दोगलेपन की भी कोई सीमा होती है बिग बॉस'। एक और यूजर लिखता है 'कल बिग बॉस के बोलने के बाद भी साजिद स्मोकिंग रूम के बाहर स्मोकिंग कर रहे हैं। उन्हें सच में शो में फेवर किया जा रहा है'।

साथ ही एक यूजर्स ने सीधा शो के मेकर्स पर निशाना साधते हुए लिखा कि 'बिग बॉस कल का एपिसोड देखने का मन नहीं हुआ। साजिद को खुलेआम स्मोकिंग करने के लिए बिग बॉस डांट नहीं पा रहे हैं'। बता दें कि साजिद कैप्टेन बने तो बिग बॉस ने उन्हें विशेष अधिकार दिए गए हैं, जिसके तहत उन्होंने शिव ठाकरे, अब्दु रोजिक, निम्रत कौर, एमसी स्टैन और सुंबुल तौकीर खान को नॉमिनेशन से सुरक्षित किया।

यह भी पढ़ें: इस करीबी के निधन से Amitabh Bachchan को लगा गहरा सदमा!