30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bigg Boss 16: इस बार बिग बॉस के घर में नहीं होगी कोई पाबंदी, ‘नो रूल्स कॉन्सेप्ट’ के साथ टीवी पर आएगा शो

अब तक बिग बॉस के 15 सीजन आ चुके हैं और अब जल्द ही 16वां सीजन आने वाला है। आने वाला सीजन और भी मजेदार होगा क्योंकि इस बार शो में कोई रूल्स नहीं होंगे।

2 min read
Google source verification
bigg boss 16 salman khan promo no rules released

bigg boss 16 salman khan promo no rules released

बिग बॉस इतने सालों से लोकप्रिय शोज की लिस्ट में शुमार है। फैंस को हर साल इस शो का बेसब्री से इंतजार रहता है। एक बार फिर शो टीवी पर दस्तक देने वाला है और कइयों के राज का पिटारा खुलने वाला है। इस बार के सीजन में दर्शकों कोकई तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे, जिनमें से एक है 'नो रूल्स कॉन्सेप्ट'।

जी हां इस बार शो में कुछ ऐसा देखने को मिलने वाला है, जो पिछले 15 वर्षों के दौरान दर्शक नहीं देख पाए। कलर्स टीवी ने बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का नया प्रोमो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया हैहाल ही में शो का प्रोमो आउट हुआ है जिसमें बताया गया है कि इस बार शो में कोई रूल्स नहीं होंगे। मतलब ये कि बिना पाबंदी के कंटेस्टेंट खेल सकेंगे और अपनी भड़ास निकाल सकेंगे। जब से इस बात का खुलासा हुआ है तब से फैंस शो का और बेसब्री से इंतजार करने लगे हैं।

यह भी पढ़ें-Brahmastra Day 4 collection: सोमवार की परीक्षा में भी हिट रहा रणबीर का 'ब्रह्मास्त्र', चौथे दिन की ताबड़तोड़ कमाई

पहले बिग बॉस 16 के प्रोमो को जारी करते हुए लिखा गया था, "इन 15 सालो में सबने खेला अपना अपना गेम, लेकिन अब बारी है बिग बॉस के खेलने की। देखे # बिगबॉस16 जल्द ही सिर्फ कलर्स टीवी पर!" वहीं नए प्रोमो के साथ लिखा गया है- 'नो रूल्स के साथ, ये है बिग बॉस का टाइम।'

शेयर की गई क्लिप एक BTS बिहांइड द सीन वीडियो है। इस वीडियो में दिखाया गय है कि बिग बॉस का प्रोमो किस तरह और कितनी मेहनत के साथ शूट हुआ है। वीडियो में सलमान खान भी पूरी मेहनत और लगन के साथ शो की शूटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। शो के प्रोमो पर फैंस कई तरह के कमेंट्स करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें- The Kapil Sharma Show: ये क्या! पहले दी शो छोड़ने की खबर, अब पहले ही एपिसोड में ही धमक पड़े कॉमेडियन

एक यूजर ने एक्टर सलमान खान को भी काफी मिस किया। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- ओ गॉड फाइनली बिग बॉस आने वाला है। वहीं कुछ लोग इस कंगना रनत के शो लॉक अप की कॉपी बता रहे हैं।

वहीं शो के कंटेस्टेंट की बात करें तो मुनव्वर फारूकी, जन्नत जुबैर, मिस्टर फैजू और टीन दत्ता का नाम कंफर्म हुआ है। वहीं, शिवम शर्मा, पूनम पांडे, अजमा फल्लाह, शिवांगी जोशी, मुनमुन दत्ता, ज़ैद दरबार, बसीर अली, आरूषी दत्ता, केविन अल्मासिफर, कैट क्रिस्टियन और जय दुधाने के शो में आने की आशंका जताई जा रही है।

Story Loader