Bigg Boss 16 Update: बिग बॉस के घर में Sumbul Touqeer का बदल रहा बिहेवियर! Salman Khan ने पूछा ये सवाल?
Bigg Boss 16 Update: बिग बॉस के घर में लोगों के स्वभाव में आ रहा बदलाव। एक दूसरे के खिलाफ हो रहे दोस्त। सुंबुल तौकीर (Sumbul Touqeer) के बदलते बिहेवियर को लेकर 'शनिवार के वाल' में Salman Khan ने पूछा सवाल। उनके बदलते स्वभाव का क्या असर होगा उनकी और शालीन की गेहरी दोस्ती पर? साथ ही टीना दत्ता (Tina Dutta) ने भी सुंबुल तौकीर को किया कंफ्रंट। क्या टीना और शालीन के बीच लड़ाई की वजह बन रही हैं सुंबुल? अब घर में पैदा होगा नया बावल।