Bigg Boss 16 Update: एक बार फिर Shaleen Bhanot पर बरपा Salman Khan का कहर! बताया – लूजर…!
Bigg Boss 16 Update: बिग बॉस के घर में शालीन भनोट (Shaleen Bhanot), एमसी स्टैन (MC Stan) और शिव ठाकरे (Shiv Thakare) के बीच काफी लड़ाई देखने को मिली थी, जो हाथापाई तकत पहुंच चुकी है। घर के सभी सदस्य जहां एक तरफ इस लड़ाई को रोकने की पूरी कोशिश कर रहे थे, वहीं प्रियंका चौधरी (Priyanka Choudhary) लगातार लड़ाई के लिए घरवालों को उकसाने का काम कर रही थीं। वहीं इस बार 'वीकेंड के वार' (Weekend Ka Vaar) में सलमान खान ने शालीन की जमकर क्लास लगाई और साथ ही प्रियंका को भी दूसरी अर्चना 2.0 बताया। साथ ही क्या इस बार बिग बॉस के घर से टीना दत्ता (Tina Dutta) बाहर जा रही हैं या कोई और?