Bigg Boss 16 : ‘बिग बॉस’ के घर में Sunny Leone की एंट्री और घर से बेघर हुई Priyanka Choudhary! अकेले रह गए Ankit Gupta
'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) के घर सनी लियोन (Sunny Leone) की एंट्री हुई। एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म का प्रमोशन करने पहुंची। सलमान खान (Slaman Khan) ने बेहद ही खास अंदाज में किया एक्ट्रेस का स्वागत। वहीं बिग बॉस के घर में शुरू हुआ जबरदस्त इविक्शन का दौर। अर्चना गौतम (Archna Gautam) के बाद प्रियंका चौधरी (Priyanka Choudhary) हुईं बिग बॉस के घर से बेघर। बिना प्रियंका के अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) रह जाएंगे अकेले। अक्सर खाने को लेकर प्रियंका और टीना दत्ता (Tina Dutta) हुआ करती थी लड़ाई।