Video: अंकिता लोखंडे के मुंह के करीब आकर नील भट्ट ने की ऐसी हरकत, एक्ट्रेस ने कहा- तेरे मुंह से बदबू …
बिग बॉस 17 में टीवी की पॉपुलर जोड़ी अंकिता लोखंडे, विकी जैन और ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट अच्छा गेम खेल रहे हैं। वीकेंड के वॉर में हाईवे नॉमिनेशन टास्क के समय नील और अंकिता की भयंकर लड़ाई हो गई। इस टास्क में नील ने अंकिता को नॉमिनेट किया जिससे भड़क जाती हैं। अंकिता कहती हैं कि मुझे लगता है आप बहुत सेफ प्ले कर रहे हैं। नील फिर अंकिता के पास आते हैं और एक्ट्रेस कहती हैं कि तू दूर से बात कर बदबू आ रही है तेरे मुंह से। फिर नील कहता है तुझसे खोखलेपन की बू आ रही है तो अंकिता कहती हैं कि क्यों आया है मेरे पास। नील कहता है मुझे चाहिए तो अंकिता कहती हैं चाहिए तो ले। इसके बाद अंकिता अपना आपा खो देती हैं। इसी बीच दोनों में जमकर युद्ध होता है।