Bigg Boss 17: अंकिता लोखंडे ने खोले सुशांत सिंह के डेथ सीक्रेट्स, बताई अंतिम संस्कार में ना जाने की वजह
बिग बॉस में मुनव्वर ने अंकिता से पूछा, "तुम्हें पता है न कि क्या गलत हुआ सुशांत के साथ।" अंकिता ने जवाब में कहा, "अभी ये बात नहीं करना चाहती लेकिन, ऐसा नहीं है कि मुझे ये नहीं बताना है तुझे।" मुनव्वर बोले, "मैं पूछ नहीं रहा हूं।" अंकिता बोलीं, "मुझे पता है।" मुनव्वर ने कहा, "लोगो का अलग-अलग वर्जन है। लेकिन, आप ही हैं जो जानती हैं कि क्या था।" इस पर अंकिता बोलीं, "किसी ने भी मुझ पर इस तरह से विश्वास नहीं किया। लेकिन, ठीक है वो नहीं है। कोई इंसान चला जाता है न जिंदगी से.. ये मेरा पहला अनुभव था किसी को ऐसे खोने का। ये मेरे लिए बहुत चौंकाने वाला था। मैं तो उसके अंतिम संस्कार पर भी नहीं गई थी। मैं जा ही नहीं पाई। मुझे लगा मैं नहीं देख सकती ये। विकी ने बोला कि तू जा। मैंने कहा नहीं। कैसे देख सकती