
अंकिता लोखंडे का एक बार फिर से छलका दर्द
Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 के हाल ही के एपिसोड में, मुनव्वर फारुकी ने एक टास्क के दौरान अंकिता लोखंडे को बुलाया और उनके 'बहुत अच्छे' व्यवहार पर सवाल उठाया। उनकी इस बातचीत के दौरान यह पता चला कि अंकिता लोखंडे क्यों ब्रेकअप के 2.5 साल बाद तक सुशांत का इंतजार करती रही थीं।
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, टास्क के बाद अंकिता लोखंडे ने कहा, ''मेरी लाइफ में मेरा एक बार बहुत बड़ा ब्रेकअप हुआ. सब खत्म हो गया. उसके जाने के बाद भी मैं ना मुन्ना, ढाई साल तक एक चीज पर अटकी रही। उसने मेरे साथ जो भी किया हो, मेरे अंदर वो फीलिंग थी कि वह गलत नहीं था। मैंने सारी चीज अपने ऊपर ली कि मेरे बिहेवियर में कोई गलती होगी।''
अंकिता बोलीं- 'मैं ब्लैम अपने ऊपर ले लेती हूं'
एक्ट्रेस ने आगे कहा, ''मैंने उसके लिए कभी बुरी चीजें नहीं बोली। मैं हूं शायद ऐसी कि कोई चीज मेरे को स्टॉन्गली लगती है ना, फिर मैं उसका ब्लैम अपने ऊपर ले लेती हूं, या मैं पिघल जाती हूं।” अंकिता लोखंडे और दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत कई सालों तक रिलेशनशिप में थें। लेकिन साल 2020 में सुशांत की मृत्यु हो गई। इससे पहले ही दोनों ने ब्रेकअप कर लिया था। अंकिता लोखंडे ने बिग बॉस के एक एपिसोड में इस रिश्ते के बारे में खुलकर बातें भी की हैं।
यह भी पढ़ें: गुटखा का प्रचार करने के चक्कर में अक्षय-अजय और शाहरुख खान की लगी वाट, जेल जाने का सताने लगा डर
जानिए कौन हुए हैं इस हफ्ते एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट
अंकिता ने पहले ही उजागर किया कि उनका सुशांत सिंह राजपूत के साथ बहुत वक्त तक चला हुआ रिश्ता काफी पजेसिव था। इसके बाद अंकिता ने साल 2021 में बिजनेसमैन विक्की जैन से शादी कर ली है। बिग बॉस 17 में इस हफ्ते सना रईस खान, अनुराग डोभाल, नील भट्ट, विक्की जैन, खानजादी, अभिषेक कुमार, अरुण मैशेट्टी और मुनव्वर फारुकी एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट हुए हैं।
Updated on:
10 Dec 2023 11:46 am
Published on:
10 Dec 2023 11:45 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
