1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज कब- कहां देखें Bigg Boss 17 का फीनाले, लाइव टेलीकास्ट और फोन पर ऐसे देखे पूरा शो

Bigg Boss17 Grand Finale: 'बिग बॉस 17' को अपना विजेता मिलने वाला है आईये जानते हैं शो का ग्रैंड फीनाले का लाइव टेलिकास्ट कब और कहां देखा जा सकता है और फोन पर भी आसानी से आप पूरा शो देख सकते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
bigg_boss_17_grand_finale_28_january_when_live_telecast_date_and_time_.jpg

बिग बॉस 17 के ग्रैंड फीनाले में बचे हैं ये 5 कंटेस्टेंट

Grand Finale of Bigg Boss 17: सलमान खान का चर्चित शो बिग बॉस 17 खत्म होने वाला है। शो को अपने 5 कंटेस्टेंट मिल चुके हैं और शो जल्द अपना ग्रैंड फीनाले कर अपना विनर घोषित करेगा। पर क्या आप जानते हैं कि पूरा शो आप कहा देख सकतें है और शो का रिजल्ट कब आएगा? अगर नहीं तो चलिए आज आपको शो से जुड़ी सारी डिटेल्स बताते हैं...

बिग बॉस 17 के फीनाले को फोन पर ऐसे देखे...
बता दें, बिग बॉस 17 का विजेता यानी ग्रैंड फीनाले 28 जनवरी को कलर्स टीवी पर आपको देखने को मिलेगा। रविवार को सलमान खान शो के विनर की घोषणा करेंगे। पूरा शो शाम 6 बजे से लेकर रात से 12 बजे टेलिकास्ट होगा। अब बताते हैं कि फोन पर कैसे आप इसे देख सकते हैं।

विजेता को मिलेंगे 50 लाख रुपए?
शो के प्राइस मनी की बात करें तो विजेता को ट्रॉफी के साथ-साथ 50 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। पर अभी ये कंफर्म नहीं है क्योंकि हर बार शो में फिनाले से पहले सूटकेस का ट्विस्ट देखा जाता है। बिग बॉस फाइनलिस्ट को 10 लाख या उससे ज्यादा रुपए ऑफर करते हैं, जो विनर की प्राइज मनी में से घटाकर दिए जाते हैं।