
Bigg Boss 17: आने वाले वीकेंड का वार में घर में कुछ बड़े झगड़े होने वाले हैं। इनमें से एक अंकिता लोखंडे और मन्नारा चोपड़ा के बीच होगी। प्रोमो में अंकिता मन्नारा से अपनी बात कहने की कोशिश करती है, 'लोगों की बातों में मत आइए।' मन्नारा कहते हैं, "अपना लहजा देखिए, मैं आपकी दोस्त नहीं हूं इसलिए मुझसे बात ना करें।" इसके बाद अंकिता कहती हैं, 'अब बात मत करना।' इसके बाद मन्नारा अपना आपा खो देती है और कहती है, "नहीं नहीं, अब आप मेरी बात सुनिए। मैं आपको पहले ही बता चुकी हूं कि आपने मेरे लोवेस्ट पॉइंट पर मेरे खिलाफ गुटबाजी की थी।" मन्नारा ने कहा, ''नहीं है मेरा कोई बॉन्ड आपसे.'' इसके बाद अंकिता रोने लगती है और विक्की उसे चुप कराते हैं। वह कहती है, "कुछ भी बोलेगी क्या उठाके, सब ऐसे हैं यार यहां पे।"
इससे पहले मन्नारा और अभिषेक के बीच अंकिता के बर्ताव को लेकर बातचीत हुई थी।
Published on:
24 Nov 2023 09:12 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
