31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bigg Boss 17: मन्नारा चोपड़ा ने अंकिता लोखंडे पर चिल्ला चिल्लाकर लगा दिया ऐसा गंदा इल्जाम, सबके सामने रोने लगीं एक्ट्रेस

Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 के आने वाले वीकेंड का वार में अंकिता लोखंडे और मन्नारा चोपड़ा के बीच जमकर हुआ झगड़ा। प्रोमो में अंकिता पर मन्नारा जोरों से चिल्लाती हैं जिसके बाद लोखंडे रोने लगती हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Nov 24, 2023

mannarachopra_ankitalokhande.jpg

Bigg Boss 17: आने वाले वीकेंड का वार में घर में कुछ बड़े झगड़े होने वाले हैं। इनमें से एक अंकिता लोखंडे और मन्नारा चोपड़ा के बीच होगी। प्रोमो में अंकिता मन्नारा से अपनी बात कहने की कोशिश करती है, 'लोगों की बातों में मत आइए।' मन्नारा कहते हैं, "अपना लहजा देखिए, मैं आपकी दोस्त नहीं हूं इसलिए मुझसे बात ना करें।" इसके बाद अंकिता कहती हैं, 'अब बात मत करना।' इसके बाद मन्नारा अपना आपा खो देती है और कहती है, "नहीं नहीं, अब आप मेरी बात सुनिए। मैं आपको पहले ही बता चुकी हूं कि आपने मेरे लोवेस्ट पॉइंट पर मेरे खिलाफ गुटबाजी की थी।" मन्नारा ने कहा, ''नहीं है मेरा कोई बॉन्ड आपसे.'' इसके बाद अंकिता रोने लगती है और विक्की उसे चुप कराते हैं। वह कहती है, "कुछ भी बोलेगी क्या उठाके, सब ऐसे हैं यार यहां पे।"
इससे पहले मन्नारा और अभिषेक के बीच अंकिता के बर्ताव को लेकर बातचीत हुई थी।