scriptBigg Boss 18 के घर के अंदर का पहला वीडियो आया सामने, देखकर कहेंगे- Wow | Bigg Boss 18 first house video came out viral on social media salman khan show theme time ka tandav | Patrika News
TV न्यूज

Bigg Boss 18 के घर के अंदर का पहला वीडियो आया सामने, देखकर कहेंगे- Wow

बिग बॉस 18 के प्रीमियर से पहले घर के अंदर का वीडियो सामने आ गया है। इसे खुद कलर्स चैनल ने शेयर किया है।

मुंबईOct 05, 2024 / 02:05 pm

Gausiya Bano

bigg boss 18 first house video

बिग बॉस 18 के घर का पहला वीडियो वायरल

Bigg Boss 18 House: बिग बॉस 18 का प्रीमियर कल यानी 6 अक्टूबर से होने वाला है। इस सीजन को लेकर फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट है। इस बार के सीजन का थीम ‘टाइम का तांडव’ है और बिग बॉस का घर भी इसी थीम से मिलता-जुलता है। प्रीमियर के पहले ही बिग बॉस 18 के घर के अंदर का वीडियो सामने आ गया है। इसे देखकर आप कहेंगे कि वाकई इस बार काफी कुछ अलग होने वाला है क्योंकि यह घर पहले से काफी ज्यादा अनोखा बनाया गया है।

बिग बॉस 18 के घर का वीडियो

बिग बॉस 18 के घर का इनसाइड वीडियो कलर्स चैनल ने ऑफिशियल शेयर किया है। इसमें बाहरी इलाके में हवा महल जैसे लुक दिया गया है। थीम का ध्यान रखते हुए पूरे घर को आर्टिस्टिक तरीके से बनाया गया है। दर्शकों को बिग बॉस 18 के घर में इतिहास और पुरानी गुफाएं दिखने को मिलेंगी। बिग बॉस का घर देखकर आपको फुल देसी वाइब्स आएंगी। इस बार जेल का कॉन्सेप्ट भी रखा गया है और यह गुफा जैसा बनाया गया है।

थीम को ध्यान में रखकर बिग बॉस 18 के घर को किया गया डिजाइन

बिग बॉस 18 के लिविंग रूम की बात करें तो यह हर बार की तरह बड़ा है। वहीं गार्डन एरिया की बात करें तो इसे 2 पार्ट में डिवाइड किया गया है। साथ ही एक चिलिंग जोन भी बना है। बैडरूम भी काफी बड़े बने हैं। बिग बॉस 18 का पूरा घर पुराने समय के लुक के साथ मॉर्डन तरीके से बनाया गया है। हर बार की तरह इस बार भी बिग बॉस 18 का घर डायरेक्टर ओमंग कुमार और उनकी टीम तैयार किया है।

Hindi News / Entertainment / TV News / Bigg Boss 18 के घर के अंदर का पहला वीडियो आया सामने, देखकर कहेंगे- Wow

ट्रेंडिंग वीडियो