बिग बॉस 18 के घर का वीडियो
बिग बॉस 18 के घर का इनसाइड वीडियो कलर्स चैनल ने ऑफिशियल शेयर किया है। इसमें बाहरी इलाके में हवा महल जैसे लुक दिया गया है। थीम का ध्यान रखते हुए पूरे घर को आर्टिस्टिक तरीके से बनाया गया है। दर्शकों को बिग बॉस 18 के घर में इतिहास और पुरानी गुफाएं दिखने को मिलेंगी। बिग बॉस का घर देखकर आपको फुल देसी वाइब्स आएंगी। इस बार जेल का कॉन्सेप्ट भी रखा गया है और यह गुफा जैसा बनाया गया है।
थीम को ध्यान में रखकर बिग बॉस 18 के घर को किया गया डिजाइन
बिग बॉस 18 के लिविंग रूम की बात करें तो यह हर बार की तरह बड़ा है। वहीं गार्डन एरिया की बात करें तो इसे 2 पार्ट में डिवाइड किया गया है। साथ ही एक चिलिंग जोन भी बना है। बैडरूम भी काफी बड़े बने हैं। बिग बॉस 18 का पूरा घर पुराने समय के लुक के साथ मॉर्डन तरीके से बनाया गया है। हर बार की तरह इस बार भी बिग बॉस 18 का घर डायरेक्टर ओमंग कुमार और उनकी टीम तैयार किया है।