scriptBigg Boss 18 Update: बिग बॉस के सेट से लीक हुई सलमान खान की फोटो, फैंस खुशी से झूमे | Bigg Boss 18 Salman Khan First Look leaked promo shoot start people watch video happy | Patrika News
TV न्यूज

Bigg Boss 18 Update: बिग बॉस के सेट से लीक हुई सलमान खान की फोटो, फैंस खुशी से झूमे

Bigg Boss 18 Salman Khan First Look: सलमान खान की बिग बॉस 18 के सेट से तस्वीर वायरल हो रही है। पहली झलक देखकर फैंस खुश हो रहे हैं।

मुंबईSep 06, 2024 / 11:40 am

Priyanka Dagar

Bigg Boss 18 Salman Khan

Bigg Boss 18 Salman Khan

Salman Khan Bigg Boss 18: कलर्स टीवी का रिएलिटी शो बिग बॉस 18 इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है। शो के लेकर हर दिन नए-नए अपडेट आ रहे हैं। शो में कौन घर का हिस्सा बनेगा। कौन- कौन यूट्यूबर्स और एक्टर्स शो में आएंगे। इसको लेकर फैंस काफी इंतजार कर रहे हैं। पहले खबर थी कि बिग बॉस 18 सलमान खान होस्ट नहीं करेंगे। इस खबर के बाद भाईजान के फैंस का दिल टूट गया था, पर शो की शूटिंग शुरू हो गई है और अब सलमान खान का बिग बॉस 18 से पहला लुक सामने आ गया है। जिसे देख सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है।

सलमान खान की बिग बॉस 18 से पहली तस्वीर आई सामने (Bigg Boss 18 Promo)

सलमान खान इन दिनों अपनी मांसपेशियों के दर्द से झूम रहे हैं। एक्टर से सही से खड़ा भी नहीं हुआ जा रहा है। फिर भी सलमान खान अपने फैंस को निराश न करके बिग बॉस 18 शो होस्ट कर रहे हैं। बिग बॉस 18 जल्द यानी 5 अक्टूबर 2024 से कलर्स टीवी पर प्रीमियर होगा। बिग बॉस ओटीटी 3 को सलमान खान ने नहीं बल्कि अनिल कपूर ने होस्ट किया था जो फैंस को ज्यादा पसंद नहीं आया। हर कोई सलमान खान के वीकेंड का वार का इंतजार करता है। जो भी पूरे हफ्ते शो में सही गलत हुआ है सलमान खान वो सब बताते हैं और कंटेस्टेंट की वाट भी लगाते नजर आते हैं। फैंस को भाईजान का ये अनोखा रुप कभी प्यार तो कभी गुस्सा शो में देखने को मिलता है। शो की शूटिंग शुरू हो चुकी है और सेट से सलमान खान का पहला लुक वायरल हो रहा है। इसमें भाईजान ने ब्लैक कोर्ट पहना हुआ है और वह काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं। मानों किसी की क्लास लगा रहे हों।

‘बिग बॉस 18’ के कंटेस्टेंट लिस्ट (Bigg Boss 18 Contestants List)

सलमान खान का बिग बॉस 18 के सेट से एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसमें सलमान खान मीडिया के सामने फोटो खिंचवाते दिखाई दे रहे हैं। इसमें सलमान खान का पसलियों का दर्द साफ देखा जा सकता है। उनसे सही से खड़ा भी नहीं हुआ जा रहा है। फिर भी वह शो की शूटिंग कर रहे हैं। वहीं बता दें, बिग बॉस 18 का हिस्सा बनने के लिए अब तक जिन सेलेब्स का नाम सामने आया है वह एक्टर शोएब इब्राहिम, बॉलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी, स्प्लिट्सविला 15 की कंटेस्टेंट रह चुकीं कशिश कपूर, सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर जैन सैफी, टीवी एक्ट्रेस पूजा शर्मा, चाय बनाने के स्टाइल से पॉपुलर हुए डॉली चायवाला, सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर मिस्टर फैजू, बिग बॉस ओटीटी 2 के रनर अप अभिषेक मल्हन, एक्टर शीजान खान, दलजीत कौर, नुसरत जहां, पांड्या स्टोर एक्ट्रेस एलिस कौशिक, यूट्यूबर और एक्टर हर्ष बेनीवाल, टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति, करण पटेल और सोमी अली का नाम शामिल है।

Hindi News / Entertainment / TV News / Bigg Boss 18 Update: बिग बॉस के सेट से लीक हुई सलमान खान की फोटो, फैंस खुशी से झूमे

ट्रेंडिंग वीडियो