Bigg Boss 18 के प्रबल दावेदार रजत दलाल हुए बेघर, एल्विश यादव का सपोर्ट भी नहीं आया किसी काम
Bigg Boss 18 Grand Finale live Updates: टॉप 3 में जगह बनाने के बाद ‘बिग बॉस 18’ के प्रमुख कंटेस्टेंट में से एक रजत दलाल घर से बेदखल हो गए हैं। टॉप 2 में जानिए कौन मार सकता है बाजी?
Bigg Boss 18 Grand Finale: ‘बिग बॉस 18′ को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। टॉप 3 में जगह बनाने के बाद ‘बिग बॉस 18’ के प्रमुख कंटेस्टेंट रजत दलाल घर से बेदखल हो गए हैं। टॉप 2 की रेस में विवियन डीसेना और करण वीर मेहरा का नाम सामने आया है।
सलमान खान लोकप्रिय रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का एक और सीजन खत्म होने वाला है, शो का ग्रैंड फिनाले शुरू हो चुका है। विजेता बनने की दौड़ में जहां 6 घरवाले थे, वहीं अब केवल 2 ही बचे हैं। Bigg Boss 18 Grand Finale live Updates Top 2 Finalists
एल्विश यादव का समर्थन भी नहीं दिला सका रजत को ट्रॉफी
बिग बॉस के घर में हाल ही में हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एल्विश यादव अपने जिगरी दोस्त रजत दलाल का फुल सपोर्ट करते नजर आए थे। दोस्त की जीत के लिए उन्होंने अपने फैंस से अधिक से अधिक वोट करने की अपील की थी। लेकिन फिर भी उनका सपोर्ट जीत की दहलीज तक नहीं पहुंच सका। हालांकि उम्मीद यह जताई जा रही थी कि एल्विश यादव के समर्थन से रजत Bigg Boss 18 की ट्रॉफी अपने नाम कर सकते हैं।
🚨 BREAKING & SHOCKING! Rajat Dalal has been EVICTED from the Bigg Boss 18
बता दें एल्विश यादव एक सोशल मीडिया सेंसेशन हैं। उनकी युवाओं के बीच बहुत जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। अब यह देखना बाकी है कि आखिरकार “बिग बॉस 18” की ट्रॉफी कौन उठाता है।