
vivian dsena-chum darang
Bigg Boss 18: कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 अब अपने अंतिम पड़ाव में है। कौन सा कंटेस्टेंट फिनाले में बाजी मारेगा? इस बात की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है। सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला इस शो में अब केवल 9 सदस्य ही रह गए हैं। जिसमें से टॉप 5 कंटेस्टेंट की लिस्ट भी सामने आ चुकी है। हाल ही में जियो सिनेमा ने पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘ये हैं इस हफ्ते के टॉप 5 दावेदार।
मेकर्स को ‘टिकट टू फिनाले’ के लिए 2 कंटेस्टेंट मिल गए हैं। जिसमें पहला नाम विवियन डीसेना का है जबकि दूसरा नाम चुम दरांग का सामने आया है। शो के फैन पेज 'बिग बॉस तक' ने ट्विटर पर पोस्ट कर ‘टिकेट टू फिनाले’ वीक की जानकारी दी है।
'घायल परिंदा' नाम का टास्क जीतकर विवियन डीसेना और चुम ‘टिकेट टू फिनाले’ जीतने के दावेदार बन गए हैं। लेकिन इसमें सबसे बड़ी बात ये है कि विवियन और चुम के बीच एक मुकाबला होगा। इसमें जो बाजी मारेगा वो शो का पहला फाइनलिस्ट बन सीधा फिनाले में जाएगा।
‘बिग बॉस 18’ का ग्रैंड फिनाले आज से ठीक 11 दिन बाद 19 जनवरी को होगा। बिग बॉस के घर में अब केवल 9 कंटेस्टेंट ही रह गए हैं, जिनमें चार लड़के- विवियन डीसेना, रजत दलाल, करण वीर मेहरा, अविनाश मिश्रा और पांच लड़कियां श्रुतिका अर्जुन, चुम दरांग, ईशा सिंह, चाहत पांडे, शिल्पा शिरोडकर शामिल हैं।
मेकर्स शो को और अधिक चटपटा बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इस बीच जियो सिनेमा ने पोस्ट शेयर कर बड़ा अपडेट दीया है। मेकर्स ने लिखा- ‘आपका वोट ही सब कुछ तय करता है! अभी अपने पसंदीदा का समर्थन करें और सप्ताह के #24HourStar का ताज पहनाएं! उन्हें जीतने के लिए इन हैशटैग का इस्तेमाल करना न भूलें।’
Published on:
07 Jan 2025 07:54 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
