
bigg boss 7 crazy contestants list
सलमान खान का मोस्ट पॉपुलर और कंट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस' का सीजन 12 का आगाज हो चुका है। इस नए सीजन को लेकर कंटेस्टेंट को लेकर फैंस में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। बिग बॉस में हर साल कई ऐसे कटेंस्टेंट आते हैं जो फैंस के दिलों में अपनी जगह हमेशा के लिए बना जाते हैं और कई ऐसे आते हैं जो अपने बुरे बरताव और हरकतों के चलते फैंस के साथ शो के होस्ट सलमान खान का खून खौल जाता है। आज हम आपको 'बिग बॉस' के अबतक के ऐसे ही अजीबो-गरीब कंटेस्टेंट्स के बारे में बताने जा रहे हैं। तो आइए जानते हैं उनके बारे में...
राखी सावंत
इस शो के पहले सीजन की कंटेस्टेंट रही थीं राखी सावंत। ड्रामा क्वीन के नाम से फेमस राखी अपने विवादित बयानों के लिए हमेशा ही चर्चा में रहती हैं। वहीं 'बिग बॉस' के घर में तो उन्होंने जमकर बवाल मचाया था।
केआरके
केआरके 'बिग बॉस' के घर में हमेशा ही अपनी बचकानी हरकतों की वजह से सुर्खियों में रहे हैं। उन्हें शो के दौरान किसी भी टास्क को पूरा नहीं किया। वहीं उनका शो में बार-बार एक ही बात कहना कि 'मैं बिसलेरी के पानी से नहाता हूं और मेरे लिए हॉलैंड से दूध आता है उनकी इस बात से सभी परेशान हो गए थे।
डॉली बिंद्रा
डॉली बिंद्रा का एक डायलॉग कि बाप पर मत जा....शो के दौरान काफी फेमस रहा है। वह हमेशा इनता लाउड रहती थीं कि कोई भी उनसे बात करने के पहले दस बार सोचता था। वहीं वीकेंड के वार पर सलमान ने इनकी खूब क्लास लगाई है।
पूजा मिश्रा
पूजा मिश्रा शो में अजीबोगरीब गेटअप को लेकर काफी चर्चा में रही हैं।
इमाम सिद्धीकी
इमाम ने बिग बॉस के घर में खूब हंगामा किया था। उनकी वजह से शो की टीआरपी में भी खूब इजाफा हुआ। उनकी एक बात काफी अजीब थी वह अपनी सारी बात कर देते थे इसके बाद बोलते थे, 'टॉक टू माई हैंड'।
ओम स्वामी
शो में हर कोई स्वामी ओम की बेकार और बचकानी हरकतों को सीरियस नहीं लेता था। लेकिन देखते ही देखते उन्होंने इतना खतरनाक रुप धारण कर लिया कि सलमान खान ने उन्हें आखिर में शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
आकाश डडलानी
आकाश डडलानी ने सलमान खान के शो में आकर ‘ये बिग बॉस का घर है’ गाना बनाकर काफी सुर्खियां बटोरी। वहीं उनकी कई हरकतें ऐसी थीं कि जिसपर सलमान को भी काफी गुस्सा आया था।
Published on:
15 Sept 2018 10:27 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
