
jasleen matharu
29 वर्षीय सिंगर और एक्टर jasleen matharu की हॉट तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर जंगल में आग की तरह वायरल हो रही हैं। बता दें कि हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ हॉट तस्वीरें शेयर की है जो उनके फैंस को काफी पसंद आ रही हैं।
वैसे तो बिग बॉस 12 कंटेस्टेंट jasleen matharu घर में एंट्री करते ही सुर्खियों में आ गई थी, लेकिन जैसे—जैसे हफ्ते बीतते गए जसलीन ने खुद से 36 साल बड़े सिंगर अनुप जलोटा के अफेयर में होने के चलते खूब सुर्खियां बटोरी हैं।
अभी कुछ दिन पहले ही बिग बॉस के घर से बाहर हुईं jasleen matharu ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने कुछ सिजलिंग फोटोज शेयर किए हैं। उनकी ये फोटोज गोवा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर क्लिक किए गए हैं। इस फोटो को जसलीन ने 'स्वाईप लेफ्ट' ऐसा कॅप्शन दिया हैं।
बता दें कि jasleen matharu पंजाबी फैमिली से ताल्लुक रखती हैं और पेशे से वह एक ट्रेंड डांसर हैं। एक इंटरव्यू में jasleen matharu ने बताया था कि उन्होंने 11 साल की उम्र में ही क्लासिकल, वेस्टर्न संगीत सिखना शुरू कर दिया था। मीका सिंह के ग्रुप के साथ तीन से ज्यादा वक्त तक परफॉर्म कर चुकी हैं।
इतना ही नहीं jasleen matharu किक बॉक्सिंग में ब्राउन बेल्ट भी हासिल कर चुकी हैं। बता दें कि जसलीन मथारू सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं और उनके इंस्टाग्राम पर 256 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
Published on:
27 Dec 2018 06:22 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
