
bigg boss 13
नई दिल्ली | Bigg Boss 13 ने TRP के नए रिकॉर्ड्स बनाए हैं। कुछ कंटेस्टेंट लगातार दर्शकों के फेवरेट बने हुए हैं। आए दिन प्रतिभागियों की तबीयत खराब होने के बावजूद शो के मनोरंजन में कोई कमी नहीं आई है। हाल ही में बिग बॉस के Fanclub के पेज पर एक लिस्ट वायरल हो रही है जो 13 प्रतिभागियों की फीस की जानकारी दे रही है। इस लिस्ट में सबका नाम मेंशन किया गया है। लिस्ट में सबसे ऊपर रश्मि देसाई का नाम है।
बिग बॉस के फैनक्लब पेज पर जो लिस्ट जारी की गई उसमें सबसे ज्यादा फीस टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashami Desai) को दी जा रही है। इस लिस्ट में 15 लाख रुपये बताई गई है। जबकि दूसरे नंबर पर देवोलीना (Devoleena) हैं। उन्हें इस शो के लिए 12 लाख रुपए मिल रहे हैं। वहीं लिस्ट पर आगे गौर करें तो मोस्ट पॉपुलर कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का नाम है। जिनकी फीस 9 लाख रुपए दर्ज की गई है। हालांकि खबर ये भी है कि इस फीस से वो खुश नहीं थे इसलिए मेकर्स ने उनकी फीस बढ़ा दी थी। वहीं विशाल और भाऊ की फीस में ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिल रहा है। विशाल की गर्लफ्रेंड मधुरिमा को उनसे काफी कम रुपए 5 लाख दिए जा रहे हैं।
View this post on InstagramA post shared by Big Boss 13 (@bigboss.13_official_) on
इसके अलावा शेफाली जरीवाला, शहनाज गिल (Shehnaaz Gill), कोइना मित्रा और बाहर जा चुकी दिलजीत की फीस एक बराबर है। वहीं आरती, शेफाली बग्गा और माहिरा की फीस कुछ खास नहीं है। फैनक्लब की इस लिस्ट में सबसे कम फीस असीम रियाज (Asim Riaz) की दिखाई दे रही है। उन्हें मात्र 60 हजार फीस दी जा रही है। जबकि बिग बॉस की टीआरपी लाने में असीम का भी बड़ा हाथ है। अब फैनक्लब द्वारा जारी की गई बिग बॉस कंटेस्टेंट्स की इस लिस्ट में कितनी सच्चाई है ये तो बिग बॉस या खुद सेलेब्स ही बता सकते हैं।
Published on:
17 Dec 2019 04:13 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
