27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bigg Boss कंटेस्टेंट्स की फीस लिस्ट आई सामने, इस प्रतिभागी को मिल रहा सबसे कम अमाउंट!

Bigg Boss 13 के प्रतिभागियों की फीस की लिस्ट आई सामने इस कंटेस्टेंट की फीस है सबसे कम रश्मि देसाई को मिल रही है इतनी फीस

2 min read
Google source verification
sidharth.jpg

bigg boss 13

नई दिल्ली | Bigg Boss 13 ने TRP के नए रिकॉर्ड्स बनाए हैं। कुछ कंटेस्टेंट लगातार दर्शकों के फेवरेट बने हुए हैं। आए दिन प्रतिभागियों की तबीयत खराब होने के बावजूद शो के मनोरंजन में कोई कमी नहीं आई है। हाल ही में बिग बॉस के Fanclub के पेज पर एक लिस्ट वायरल हो रही है जो 13 प्रतिभागियों की फीस की जानकारी दे रही है। इस लिस्ट में सबका नाम मेंशन किया गया है। लिस्ट में सबसे ऊपर रश्मि देसाई का नाम है।

Bigg Boss 13: रश्मि देसाई की लव स्टोरी है झूठी! अरहान की एक्स गर्लफ्रेंड ने किया बड़ा खुलासा

बिग बॉस के फैनक्लब पेज पर जो लिस्ट जारी की गई उसमें सबसे ज्यादा फीस टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashami Desai) को दी जा रही है। इस लिस्ट में 15 लाख रुपये बताई गई है। जबकि दूसरे नंबर पर देवोलीना (Devoleena) हैं। उन्हें इस शो के लिए 12 लाख रुपए मिल रहे हैं। वहीं लिस्ट पर आगे गौर करें तो मोस्ट पॉपुलर कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का नाम है। जिनकी फीस 9 लाख रुपए दर्ज की गई है। हालांकि खबर ये भी है कि इस फीस से वो खुश नहीं थे इसलिए मेकर्स ने उनकी फीस बढ़ा दी थी। वहीं विशाल और भाऊ की फीस में ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिल रहा है। विशाल की गर्लफ्रेंड मधुरिमा को उनसे काफी कम रुपए 5 लाख दिए जा रहे हैं।

View this post on Instagram

Salaries of celebrities in BB👐🏻 #bigboss13 . . . . @imrashamidesai @shehnaazgill @shefalibaggaofficial @parasvchhabrra @artisingh5 @officialmahirasharma @asimriaz77.official @sidharth_shuklaa @devoleena @beingsalmankhan @ameeshapatel9 @arhaankhaan @welcometogauthamcity @shefalijariwala @iamhimanshikhurana @madhurimatuli @realhinakhan @karishmaktanna #devoleena #follow4followback #asimriaz #rashmidesai #bigboss #shehnaazgill #paraschhabra #sidharthshukla #salmankhan #sidnaaz #artisingh #share #trendingnow #trending #biasedsalman #himanshikhurana #colors #viral #bigbosspromo #sidnaaz #arhaankhan #madhurimatuli #teamsidharthshukla #bigboss13season #bollywood #followforfollowback #follow #pic #picoftheday📷❤️

A post shared by Big Boss 13 (@bigboss.13_official_) on

इसके अलावा शेफाली जरीवाला, शहनाज गिल (Shehnaaz Gill), कोइना मित्रा और बाहर जा चुकी दिलजीत की फीस एक बराबर है। वहीं आरती, शेफाली बग्गा और माहिरा की फीस कुछ खास नहीं है। फैनक्लब की इस लिस्ट में सबसे कम फीस असीम रियाज (Asim Riaz) की दिखाई दे रही है। उन्हें मात्र 60 हजार फीस दी जा रही है। जबकि बिग बॉस की टीआरपी लाने में असीम का भी बड़ा हाथ है। अब फैनक्लब द्वारा जारी की गई बिग बॉस कंटेस्टेंट्स की इस लिस्ट में कितनी सच्चाई है ये तो बिग बॉस या खुद सेलेब्स ही बता सकते हैं।