
bigg boss12
'बिग बॉस' के सीजन 12 का आगाज बेहद ही धमाकेदार तरीके से हुआ है। हमेशा की तरह ही ये शो रात 9 बजे टीवी पर प्रसारित होगा। वहीं एक बार फिर सलमान खान इसे होस्ट करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि 'बिग बॉस 12' को देखने के बाद आपको पिछले सीजन्स की यादें ताजा होने वाली हैं। इस सीजन पुराने कंटेस्टेंट भी घर में एंट्री ले रहे हैं।
सीनज-11 के ये कंटेस्टेंट आएंगे शो में नजर:
'बिग बॉस 12' में जहां नए कंटेस्टेंट दर्शकों से रूबरू हो रहे हैं। वहीं इसी सीजन एक बार फिर पुराने सीजन्स के कुछ कंटेस्टेंट भी नजर आने वाले हैं। बता दें कि इस बार 'बिग बॉस 11' की विजेता शिल्पा शिंदे और 'सीजन 10' के विजेता मनवीर गुर्जर शुरुआती एपिसोड में घर में नजर आने वाले हैं। इसके साथ ही सीजन 11 में शिल्पा की कट्टर कॉम्पिटिटर रहीं हिना खान भी शो के कुछ एपिसोड्स में दर्शकों को दिखाई देंगी। हिना ने बताया कि वे अपनी रिहर्सल नहीं कर पाई हैं, इसलिए प्रीमियर के दौरान डांस परफार्म नहीं करेंगी।
शुरू होते ही चर्चा में आए अनूप-जसलीन:
इस बार के 'बिग बॉस' में अनूप जलोटा और उनकी शिष्या रहीं गायिका और अभिनेत्री जसलीन मथारु के साथ पहुंचे हैं। जसलीन ने बिग बॉस के मंच पर अपने प्यार का इजहार किया है। शो के दौरान इस जोड़ी को काफी अलग और विचित्र माना जा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस जोड़ी के बीच 37 सालों का अंतर है। जहां अनूप की उम्र 65 साल है वहीं उनकी शिष्या 28 साल की हैं। दोनों एक दूसरे को पिछले 3 सालों से डेट कर रहे हैं।
ये है इस बार के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट:
कंफर्म हो चुके कंटेस्टेंट्स के नाम हैं दीपिका कक्कड़ इब्राहिम, नेहा पेंडसे, करणवीर बोहरा, सृष्टि रोडे, अनूप जलोटा, श्रीसंत, जसलीन मठरू, सुरभि राणा-कीर्ति वर्मा, रोशमी बनिक और मितल जोशी, दीपक ठाकुर-उर्वशी वाणी, शिवाशीष मिश्रा-सौरभ पटेल, सभा खान आर सोमी खान, रोमिल चौधरी- निर्मल सिंह शामिल थे।
Published on:
17 Sept 2018 12:14 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
