9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BIGG BOSS 12: शो शुरू होने से ठीक पहले बड़ा झटका, बाहर हुईं भारती!

निर्माताओं ने शो से जुड़ी सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं और लगातार शो से जुड़े प्रोमोज शेयर किए जा रहे हैं।

2 min read
Google source verification

image

Amit Kumar Singh

Sep 16, 2018

bigg boss 12

bigg boss 12

टीवी की दुनिया का चर्चित रिएलिटी शो बिग बॉस 12(BIGG BOSS 12) आज से ऑनएयर होने जा रहा है। निर्माताओं ने शो से जुड़ी सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं और लगातार शो से जुड़े प्रोमोज शेयर किए जा रहे हैं। इसके जरिए मेकर्स लगातार बता रहे हैं कि बिग बॉस के घर में कौन-कौन से कंटस्टेंट हिस्सा ले रहे हैं।

Bigg Boss के घर में एंट्री ले चुके ये विचित्र कंटेस्टेंट, एक को सलमान ने दिखाया था बाहर का रास्ता

india music summit 2018: दो जुड़वा बहनों के साथ आलिया स्टेज पर बिखेरेंगी सुर और ताल जादू

प्रमोज में नजर नहीं आ रहीं भारती
शो से जुड़े जो हालिया प्रमोज सामने आए हैं उन सभी में कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया नजर नहीं आ रहे हैं। अगर टीवी जगत में चल रही चर्चाओं की माने तो यह जोड़ी बिग बॉस 12 का हिस्सा नहीं बनने वाली है। इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी एक रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी है कि हर्ष लिम्बाचिया और भारती सिंह शो का हिस्सा कभी बनने ही नहीं वाले थें। सूत्र के अनुसार, 'हर्ष और भारती 'बिग बॉस 12' का हिस्सा कभी भी नहीं बनने वाले थे, उन्हें गोवा में केवल शो के प्रमोशन के लिए बुलाया गया था। दोनों को उस इवेंट के लिए अच्छी-खासी रकम भी दी गई है। पहले शो के निर्माता दोनों को प्रीमियर एपिसोड पर लाना चाहते थे लेकिन बाद में कुछ बदलाव किए गए।'

आखिर किस वजह से फूट-फूटकर रोईं स्मृति ईरानी, आपकी भी आंख हो जाएगी नम

इस बार तैमूर नहीं इनाया ने लूटी सारी लाइम लाइट, क्यूट तस्वीरें देख हो जाएगा प्यार

हालांकि यह खबर काफी चौंकान वाली है क्योंकि भारती और हर्ष गोवा में लॉन्च इवेंट पर काफी उत्साहित नजर आ रहे थे। दोनों ने मीडिया से बातचीत के दौरान यह तक कह दिया था कि वो शो के दौरान बच्चों की भी प्लानिंग कर रहे हैं।खैर असल खुलासा तो शो के ऑनएयर होने के बाद ही होगा।

गणेश चतुर्थी पर पोते संग मस्ती करते दिखे जितेंद्र, सामने आया वीडियो

जितेंद्र ने की बेटे तुषार और पोते लक्ष्य के साथ की गणपति बप्पा की पूजा