27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉयफ्रेंड से शादी करने गईं थीं बोल्ड एक्ट्रेस, पहुंच गईं जेल, सोफिया हयात ने रो- रोकर सुनाई दास्तां

Bigg Boss Fame Sofia Hayat: ‘बिग बॉस' फेम सोफिया हयात अपने बोल्ड फोटोज और वीडियोस से लाइमलाइट में रहती हैं। हाल ही में सोफिया, दुबई में अपने बॉयफ्रेंड से शादी करने के लिए गई थीं लेकिन उनको जेल भिजवा दिया गया था। एक्ट्रेस ने अपने साथ हुए इस हादसे का खुलासा किया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Mar 10, 2024

bigg_boss_fame_sofia_hayat.jpg

‘बिग बॉस' फेम सोफिया हयात

Bigg Boss Fame Sofia Hayat: ‘बिग बॉस’ फेम सोफिया हयात अपनी बोल्ड फोटोज और वीडियोस को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस की फपट्स और वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाते हैं। इस बार एक्ट्रेस सोफिया हयात अपने पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आ गई हैं। सोफिया हयात ने सोशल मीडिया पर कुछ वीडियोस और फोटोज शेयर की हैं जिसमे उन्होंनें अपने साथ दुबई में हुए हादसे के बारे में बताया है। उन्होंने बताया कि जब वह अपने एक्स बॉयफ्रेंड मुबारक आइसा मुबारक मोहम्मद अल मेराखी से मिलने और शादी करने के लिए दुबई गई थीं लेकिन उन्हें एयरपोर्ट पर ही कई मुश्किलों का सामना करते हुए अरेस्ट होना पड़ा था। आइए जानते हैं और क्या हुआ था सोफिया हयात के साथ दुबई में


'बिग बॉस 7' की सोफिया हयात इस बार होने बोल्ड वीडियोस नहीं शेयर किया है बल्कि सोफिया ने अपने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह रोती -बिलखती हुई नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने बताया है कि दुबई में उनके साथ क्या हुआ था। उन्होंने बताया कि जब वह अपने एक्स बॉयफ्रेंड मुबारक आइसा मुबारक मोहम्मद अल मेराखी से मिलने और शादी करने के लिए दुबई गई थीं तो उस दौरान उन्हें एयरपोर्ट पर ही कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा।


यह भी पढ़ें: इस लड़की के आंसुओं की वजह हैं इमरान हाशमी, 18 सेकंड का वीडियो वायरल

इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें अरेस्ट भी होना पड़ा था और फिर 2 महीने तक हिरासत में रखा गया। आगे एक्ट्रेस ने बताया, ‘पुलिस ने मेरा फोन तक ले लिया था। जिन 2 महीनों में मुझे हिरासत में लिया गया, मैं हर 4-5 दिन में अपना पता बदल रही थी क्योंकि पुलिस को नहीं पता था कि मैं घर कब जाऊंगी। मुबारक आइसा मुझसे तब मिला, जब वह इलाज के लिए लंदन में मेरे पास आया। उसने मुझसे शादी करने के लिए कहा और मैं शादी करने और वहां अपना बिजनेस सेट करने के लिए गई थी। इसके बजाय, मुझे जेल में डाल दिया गया। मुझे तुरंत ही दवाई की जरूरत थी, जो दुबई में उपलब्ध नहीं थी। लेकिन मुझे फिर भी जाने की इजाजत नहीं दी गई।'

यह भी पढ़ें
मनोरंजन की खबरें-


सोफिया ने आगे बताया, '6 घंटे जेल में रहने के बाद, मुझे एक महिला पुलिस अधिकारी के साथ पिंजरे जैसी बंद पुलिस वैन में दुबई पुलिस स्टेशन ले जाया गया। जब मैं पुलिस स्टेशन पहुंची, तो मुझे पीछे के कमरे में ले जाया गया। जहां 4 पुलिस अधिकारी मुझ पर चिल्लाते हुए बोले, 'तुम £5000 (भारतीय करंसी में करीब 5 लाख 32 हजार रुपये) के लिए एक आदमी से जबरन वसूली कर रही हो और कह रही हो कि सेक्स वीडियो रिलीज कर दोगी।' मेरा मुंह खुला का खुला रह गया और मैं रोने लगी। मेरे एक्स-बॉयफ्रेंड मुबारक आइसा मुबारक मोहम्मद अल मेराखी, जिस पर मेरे करीब 5 लाख 32 हजार रुपये बकाया थे, उसने पुलिस से झूठ बोला क्योंकि वह मेरे पैसे वापस नहीं देना चाहता था।' वीडियो में इसके अलावा भी सोफिया अपने एक्स पर कई तरह के आरोप लगाती हुई नजर आ रही हैं।