
Bigg Boss Family Episode
नई दिल्ली। बिग बॉस (Bigg Boss) में फैमिली राउंड चल रहा है जिसमें सभी कंटेस्टेंट्स के घरवाले उनसे मिलने आए। ऐसी खबर थी कि रश्मि देसाई (Rashmi Desai) की मां उनसे मिलने आएंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। रश्मि के परिवार से उनके भाई के बच्चे आए। दोनों को देखते ही रश्मि खुशी से कूद पड़ीं। वह दोनों बच्चों के गले लगीं और रोने लगीं। रश्मि दोनों को बहुत टाइट गले लगाती हैं जिससे साफ पता चल रहा था कि वो अपने परिवार को कितना मिस कर रही थीं। दोनों बच्चों ने खूब मस्ती की, इतना ही नहीं उन्होंने तो सिद्धार्थ और रश्मि के बीच दोस्ती भी कराई।
View this post on InstagramA post shared by Colors TV (@colorstv) on
रश्मि के भतीजे ने कहा, 'आप दोनों हमेशा लड़ते क्यों हो'। आप दोनों अब दोस्ती कर लो। इसके बाद वह रश्मि और सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shuka) को हाथ मिलाने को कहते हैं और फिर दोनों को हग करने के लिए बोलते हैं।
रश्मि और सिद्धार्थ हंसते हुए एक दूसरे को गले लगाते हैं। इस बीच यह भी दिखाया गया कि जब सभी के घरवाले आते हैं तो रश्मि इमोशनल हो जाती हैं और सिद्धार्थ उन्हें संभालने जाते हैं। सिद्धार्थ कहते हैं क्या हुआ जिसके बाद रश्मि रोते हुए कहती हैं कि सबके मम्मी-पापा आए। फिर सिद्धार्थ, रश्मि को सपोर्ट करते हैं और उन्हें पानी भी पिलाते हैं।
Published on:
17 Jan 2020 10:46 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
