23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिग बॉस के सबसे चर्चित प्रतिभागी मनु पंजाबी की मां का निधन!

बिग बॉस 10 के सबसे मजबूत प्रतिभागी मनु पंजाबी की मां अब इस दुनिया में नहीं रहीं...

less than 1 minute read
Google source verification

image

Dilip Chaturvedi

Dec 03, 2016

manu punjabi

manu punjabi

मुंबई। बिग बॉस सीजन 10 में इस बार कुछ भी सही नहीं हो रहा है। पहले दिल्ली की पुलिस ओम स्वामी जी महाराज को अरेस्ट करने घर पहुंची, तो अब वहीं शो के सबसे चर्चित प्रतिभागी मनु पंजाबी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। खबरों की मानें, तो मनु की मां अब इस दुनिया में नहीं रहीं। जी हां, पहली बार बिग बॉस के घर में शोक की लहर है। बॉलीवुडलाइफ बेवसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, मनु पंजाबी को बिग बॉस का घर छोड़कर जाना पड़ रहा है। मनु की मां का अचानक निधन होने से न सिर्फ चैनल, बल्कि दर्शकों को गहरा आघात पहुंचा है।


गौरतलब है कि मनु पंजाबी बिग बॉस में एक आम आदमी की हैसियत से घर में आए थे। इतना ही नहीं, उन्हें घर का सबसे मजबूत प्रतिभागी भी माना जा रहा था। जयपुर के रहने वाले 34 साल के मनु बिग बॉस के घर में भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा से अपनी नजदीकियों के कारण भी काफी सुर्खियां बटोर रहे थे। बिग बॉस से पहले मनु एक और रिएलिटी शो में नजतर आए थे। यह शो था मल्लिका शेरावत का स्वयंवर। शो का नाम था द बेचलोरेट इंडिया। जहां तक मनु के प्रोफेशन की बात है, तो जयपुर में उनका एक फैशन स्टोर चलता है।


ये भी पढ़ें

image