
नई दिल्ली। बिग बॉस 13 में तीसरे सप्ताह में जेल की सलाखेें खुल चुकी है। जिसमें जेल के अंदर जाने वाले पहले कैदी सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल बने हैं। सिद्धार्थ शुक्ला जेल में जाने के बाद उनकी हालत हो गई पतली।
बिग बॉस के गुरुवार एपिसोड का नजारा हर किसी को काफी रोमांचक लगा। क्योकि अब जेल के अंदर जाने की शुरूआत हो चुकी है। सिद्धार्थ शुक्ला को जब जेल की यात्रा हुई तो वे अंदर जाकर गर्मी से परेशान होने लगे। वे गर्मी से इस तरह परेशान हो गए कि बीच-बीच में शहनाज गिल ने पास जाकर सिद्धार्थ शुक्ला की बिग बॉस की रूल बुक से हवा करने में लगी।
गर्मी से परेशान होने के चलते सिद्धार्थ शुक्ला पागल की तरह बिग बॉस से चिल्लाकर कहने लगे ''बिग बॉस प्लीज जेल में पंखा दे दो, बहुत गर्मी है। मैं इस टेंपरेचर में रहने का आदि नहीं हूं। मैं बोल तो नहीं रहा हूं रख लो जेल में, लेकिन पंखा तो दे दो।' लेकिन उनकी कोई अवाज नही सुनी गई। जिससे वो गुस्से में इतने आग बबुला हो गए कि वॉशरूम में जाकर वहां की दीवार पर पंच मारने लगे। पंच की आवाज सुन वॉशरूम से बाहर आने के बाद पारस सिद्धार्थ से पूछते हैं- क्या हुआ क्यों अपने आप को चोट पहुंचा रहे हो? जवाब में सिद्धार्थ ने कहा- नहीं, ऐसा कुछ नहीं हैं. मैं पंच की प्रैक्टिस करता रहता हूं। लेकिन शहनाज गिल उनके इस रूप को देखकर डर जाती हैं। और कहती हैं- मुझे इससे डर लग रहा है। मुझे ऐसा लग रहा है जैसे ये कोई हरकत करेगा। ये मुझे मुक्के मारेगा। बता दें, सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस सीजन 13 के सबसे स्ट्रॉन्ग प्लेयर हैं। वे हर टास्क पैशन के साथ करते हैं।
Updated on:
18 Oct 2019 05:21 pm
Published on:
18 Oct 2019 05:20 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
