‘सुबह न्यूजपेपर और शाम को पान की दुकान पर बैठता हूं’, शिव ठाकरे की बातें सुन रोने लगे थे रणविजय
सलमान खान का शो 'बिग बॉस 16' दस्तक दे चुका है। शो में प्यार, दोस्ती, लड़ाई सब फुल्टू देने को मिल रहा है। शो में बिग बॉस मराठी का ख़िताब अपने नाम करने वाले शिव ठाकरे भी आए हैं। बिग बॉस 16 में उनके गेम, स्ट्रेटेजी बाकी घरवालों पर भारी पड़ रही है। बिग बॉस कंटेस्टेंट शिव ठाकरे रोडीज का हिस्सा भी रह चुके, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।