28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Birthday special: टीवी के पॉपुलर एक्टर शब्बीर अहलूवालिया के बारे में 10 बातें, जो नहीं जानते होंगे आप

टीवी के मशहूर अभिनेता शब्बीर अहलूवालिया shabbir ahluwalia आज अपना बर्थडे मना रहे हैं।

2 min read
Google source verification
shabbir ahluwalia

shabbir ahluwalia

टीवी के मशहूर अभिनेता शब्बीर अहलूवालिया आज अपना बर्थडे मना रहे हैं। उनका जन्म 10 अगस्त, 1979 को मुंबई में हुआ था।'वो कहीं तो होगा', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'काव्यांजलि', 'कसौटी जिंदगी की' और 'लागी तुझसे लगन' जैसे शोज में नजर आ चुके एक्टर ने अपने एक्टिंग कॅरियर की शुुरुआत 20 साल की उम्र में शो 'हिप हिप हुर्रे' से की थी। आज उनके बर्थडे पर हम आपको कुछ दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं।

एक्टर शब्बीर अहलूवालिया की मां क्रिश्चियन हैं और पिता सिख।

शब्बीर ने अपने एक्टिंग कॅरियर की शुरुआत शो 'हिप हिप हुर्रे' से की थी।

शब्बीर ने ज़्यादातर शोज में नेगेटिव किरदार निभाए हैं।

शब्बीर एक्टिंग के अलावा प्रोडक्शन में भी हाथ आजमा चुके हैं। उन्होंने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर 'फ्लाइंग टर्टल' नामक एक प्रोडक्शन हाउस खोला है।

शब्बीर रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' सीज़न 3 के विनर भी रह चुके हैं। इस सीजन को एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने होस्ट किया था।

इसके अलावा वो 'नच बलिए' के पहले दो सीजन को होस्ट भी कर चुके हैं।

वे 'मेरी भाभी' शो फेम एक्ट्रेस कांची कौल के साथ रिलेशनशिप में थे। बाद में दोनों ने वर्ष 2011 में शादी कर ली। 25 जुलाई, 2014 को उनके यहां एक बेटे ने जन्म लिया। वर्ष 2016 में उनके घर एक और बेटे का जन्म हुआ।


कांची कौल और शब्बीर दोनों शादी पहले रिलेशनशिप में थे, लेकिन दोनों ने कभी साथ काम नहीं किया।

शब्बीर सिर्फ टीवी पर ही नहीं बल्कि बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। 'शूटआउट एट लोखंडवाला' में वे एक गैंगस्टर की भूमिका में दिखे थे। इसके अलावा फिल्म 'मिशन इस्तांबुल' में नजर आए थे।