30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

B’Day Spl: एकता को ‘टेलीविजन क्वीन’ बनाया इन 5 सीरियल ने, जाने इनके नाम

एकता 17 साल बाद एक और लव स्टोरी लेकर आ रही हैं।

3 min read
Google source verification

image

Priti Kushwaha

Jun 07, 2018

ekta kapoor

ekta kapoor

'टेलीविजन क्वीन' के नाम से जानी जाने वाली मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर आज जन्मदिन है। फैमिली ड्रामा शोज बनाने वाली एकता ने 'मानो या ना मानो' टीवी सिरियल के साथ 23 साल पहले टीवी पर अपना डेब्यू किया था। इस सीरियल के बाद एकता कई टीवी शो लेकर आईं। लेकिन उनको टीवी पर पहचान दिलाने में सबसे ज्यादा मदद की 'हम पांच', 'कोशिश - एक आशा' और 'कसम' ने। लेकिन उनको टीवी की क्वीन बनाने में सबसे ज्यादा मदद की 5 सीरियल ने। जिसने उन्हें फर्श से अर्श तक पहुचाने का काम किया। ...तो आइए जातने हैं उनके उन 5 सीरियल के बारे में।

क्योंकि सास भी कभी बहू थी
टेलीविजन की दुनिया में पहली बार अगर कोई सीरियल क्रांति लेकर आया तो वो था 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' सीरियल। साल 2000 में शुरू होने वाले इस सीरियल ने करीब 8 सालों हर घर का एक हिस्सा बना रहा। इस सीरियल का हर किरदार माने लोगों के दिलों में बस गया हो। फिर चाहे वो तुलिसी का किरदार हो या फिर मिहिर का।

कहानी घर घर की
वहीं एकता का दूसरा फैमिली ड्रामा 'कहानी घर घर की' साल 2000 में शुरू हुआ। इन सीरियल की कहानी भले ही अलग थी लेकिन हर किरदार दर्शकों के दिल के काफी करीब था। इस सीरियल में पार्वती और ओम के किरदार को काफी पसंद किया गया।

कसौटी जिंदगी की
इसके बाद एकता एक त्रिकोण लव स्टोरी लेकर आईं जिसका नाम था 'कसौटी जिंदगी की'। ये सीरियल साल 2001 में शुरू हुआ। इसमें प्रेरणा, अनुराग और मिस्टर बजाज की प्रेम कहानी को काफी पसंद किया गया।

कुटुम्ब
साल 2001 में शुरू हुआ सीरियल 'कुटुम्ब' भी लोगों को काफी पसंद आया। इसमें गौरी और हितेन की नोक-झोंक लोगों को खूब पसंद आई थी। इस सीरियल में कॉलेज से लेकर दोनों की शादीशुदा जिंदगी में आए उतार-चढ़ाव लोगों को खूब रास आए थे।

कहीं तो होगा
सूजल और कशिश की लव स्टोरी ने मानो टीवी पर धूम मचा दी थी। हर कोई इस सीरियल के आने का बेसब्री से इंतजार करता था। इस सीरियल में सूजल का कशिश से बेइंतहा प्यार करना लोगों के लिए को काफी छू गया था। ये सीरियल साल 2003 में शुरू हुआ था। खबरों की माने तो एकता 17 साल बाद एक और लव स्टोरी लेकर आ रही हैं।

Story Loader