29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

30 साल बाद लौटेगा ब्लॉकबस्टर धारावाहिक ‘स्वाभिमान’, सालगिरह पर सीक्वल को लेकर आया बड़ा अपडेट

TV News: आज से 30 साल पहले, 6 अप्रैल, 1995 को स्वाभिमान दूरदर्शन पर रिलीज हुआ और पूरे देश में तहलका मचा दिया। अब सीक्वल 'स्वाभिमान 2' को लेकर आया बड़ा अपडेट।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Apr 06, 2025

Swabhiman Sequel

Swabhiman Sequel

TV News: अभिनेता रोहित रॉय ने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन के ब्लॉकबस्टर धारावाहिक 'स्वाभिमान' (Swabhimaan) से की थी, जिसमें उन्होंने ऋषभ मल्होत्रा का यादगार किरदार निभाया था। महेश भट्ट के निर्देशन में बना यह शो भारतीय टेलीविजन का एक मील का पत्थर साबित हुआ था। अब इस आइकोनिक धारावाहिक को रिलीज हुए पूरे 30 साल हो गए हैं।

‘स्वाभिमान’ का सीक्वल बहुत जल्द

इस खास मौके पर रोहित रॉय ने फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी साझा की है। उन्होंने ऐलान किया है कि 'स्वाभिमान' का सीक्वल 'स्वाभिमान 2' (Swabhimaan 2) बहुत जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाला है। पुराने किरदारों की वापसी और नई पीढ़ी की कहानी के साथ यह शो एक बार फिर दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाने के लिए तैयार है।

यह भी देखें: Rupali Ganguly की बेटी ने मां पर लगाए थे ‘अवैध संबंध’ के आरोप, ‘अनुपमा’ फेम एक्ट्रेस की उड़ा दी थी इज्जत की धज्जियां

रोहित रॉय ने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा…

धारावाहिक से कुछ यादगार झलकियां साझा करते हुए, रोहित ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा, "आज फिर मेरा जन्मदिन है। बेशक मेरा प्रोफेशनल जन्मदिन। आज से 30 साल पहले, 6 अप्रैल, 1995 को स्वाभिमान दूरदर्शन पर रिलीज हुआ और पूरे देश में तहलका मचा दिया। यहां से ऋषभ मल्होत्रा ​​का जन्म हुआ।"

प्रशंसकों को प्यार के लिए धन्यवाद देते हुए, रोहित ने लिखा, "3 दशक बाद भी प्यार बरस रहा है। मैं अपने प्रशंसकों को उनके निरंतर प्यार और स्नेह के लिए कभी भी पर्याप्त धन्यवाद नहीं दे सकता। किसी से प्यार करने के लिए 30 साल एक लंबा समय है और इसके लिए मैं उनका हमेशा आभारी रहूंगा। मैं इस जीवनकाल में आपका ऋण कभी नहीं चुका पाऊंगा। मैं आज जो कुछ भी हूं, आपकी और आपके प्यार की वजह से हूं।"

सीक्वल का विवरण अभी उपलब्ध नहीं है, लेकिन यह देखना रोमांचक होगा कि कहानी आगे कैसे बढ़ती है और क्या रोहित इसमें ऋषभ मल्होत्रा ​​के रूप में अपनी भूमिका निभाते नजर आते हैं। यह देखना दिलचस्प होगा।

'स्वाभिमान' एक खूबसूरत महिला स्वेतलाना (किटू गिडवानी) की जिंदगी के इर्द गिर्द घूमती कहानी थी।

अभिमन्यु सिंह, अंजू महेंद्रू, दीपक पाराशर, निशि मल्होत्रा, कुनिका, चन्ना रूपारेल, विनोद पांडे, प्रभा सिन्हा और शीतल ठक्कर इस प्रोजेक्ट के मुख्य कलाकारों में शामिल थे।