
bobby darling ask for divorce husband question validity of marriage
मुंबई की कोर्ट में एक अनूठा मामला दायर हुआ है। सेक्स चेंज कराने के बाद महिला बनने वाली एक्ट्रेस बॉबी डार्लिंग ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए तलाक की मांग की है। वहीं उनके पति रमणीक शर्मा ने हिंदू विवाह अधिनियम के तहत शादी की वैधता पर ही सवाल उठा दिए हैं।
गौरतलब है कि पंकज शर्मा ने अपना सेक्स चेंज कराया और फिर पंकज से पाखी बन गए। वह फिल्म इंडस्ट्री में 'बॉबी डार्लिंग' के नाम से मशहूर हुईं। हाल में एक्ट्रेस ने मुंबई की कोर्ट में तलाक की अर्जी दायर की है। बॉबी डार्लिंग ने कोर्ट से उस डील को भी कैंसिल करने के लिए कहा है, जिसमें उन्होंने रमणीक शर्मा को अक्टूबर 2016 में एक फ्लैट गिफ्ट किया था। इसके साथ ही उन्होंने हर्जाने के तौर पर अपने पति से 2 करोड़ रुपये की मांग की है।
बॉबी डार्लिंग के वकील भावना जाधव ने अपनी याचिका में लिखा है कि पाखी शर्मा और रमणीक शर्मा दोनों हिंदू हैं। इन दोनों ने फरवरी 2016 में भोपाल में शादी की थी। अपनी याचिका में उन्होंने भोपाल की प्रॉपर्टी पर भी कब्जे की मांग की है।
वहीं उनके पति के तरफ के वकील ने कहा कि हिंदू विवाह अधिनियम के तहत ये शादी शून्य है। उन्होंने कहा कि भारतीय कानून में ऐसा कहीं पर भी दर्ज नहीं है कि कोई पुरुष अगर महिल बन जाता है तो उसे महिला माना जाएगा।
Published on:
04 Mar 2019 05:58 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
